रीवा।रविवार रात रीवा के धोबिया टंकी चौराहे पर कार में सवार एक बच्ची को सांप ने काट लिया. बच्ची के रोने पर उसके मामा ने तत्काल उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया. सांप के काटने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का इलाज शुरु किया और अब वह बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कार में छिपकर बैठा था सांप
घटना रविवार रात की है. रीवा शहर के निवासी आदर्श मिश्रा देर शाम किसी रिश्तेदार को लेकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल आए हुए थे. इसी दौरान धोबिया टंकी चौराहे के पास अपनी भांजी को कार में बिठाकर दवा खरीदने मेडिकल स्टोर गए. तभी कार में बैठी उनकी भांजी अचानक रोने लगी. भांजी की आवाज सुनकर मामा दौड़कर कार के पास पहुंचे और देखा तो उसके दाहिने पैर में किसी के काटने के निशान थे. आदर्श भांजी को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए उसे भर्ती कराया. जांच कराने पर पता चला कि लड़की को सर्प ने काटा है. अस्पताल में लड़की का उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है और उसकी हालत अब समान्य बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: |