मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर से कार में सवार होकर आए नागराज ने लड़की को जकड़ के डंसा, बैक सीट देख मामा के होश उड़े - REWA SNAKE BITE INSIDE CAR - REWA SNAKE BITE INSIDE CAR

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में रविवार रात कार में बैठी एक लड़की को सांप ने काट लिया. लड़की के रोने पर उसके मामा को घटना का पता चला और मामा ने आनन फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. अब लड़की का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. ये खबर लोगों को सावधान करने वाली भी है.

SNAKE BITE INSIDE CAR
कार में सर्प खोजते हुए लोग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 2:17 PM IST

Updated : May 27, 2024, 2:36 PM IST

रीवा।रविवार रात रीवा के धोबिया टंकी चौराहे पर कार में सवार एक बच्ची को सांप ने काट लिया. बच्ची के रोने पर उसके मामा ने तत्काल उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया. सांप के काटने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का इलाज शुरु किया और अब वह बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कार में सवार लड़की को सर्प ने काटा (Etv Bharat)

कार में छिपकर बैठा था सांप

घटना रविवार रात की है. रीवा शहर के निवासी आदर्श मिश्रा देर शाम किसी रिश्तेदार को लेकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल आए हुए थे. इसी दौरान धोबिया टंकी चौराहे के पास अपनी भांजी को कार में बिठाकर दवा खरीदने मेडिकल स्टोर गए. तभी कार में बैठी उनकी भांजी अचानक रोने लगी. भांजी की आवाज सुनकर मामा दौड़कर कार के पास पहुंचे और देखा तो उसके दाहिने पैर में किसी के काटने के निशान थे. आदर्श भांजी को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए उसे भर्ती कराया. जांच कराने पर पता चला कि लड़की को सर्प ने काटा है. अस्पताल में लड़की का उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है और उसकी हालत अब समान्य बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

रीवा का स्नेह पेट्रोल पंप सील, आसपास के बोर में डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत पर कार्रवाई

सावधान: कदम-कदम पर लुटेरे, किराए की स्कॉर्पियो का GPS निकालकर बेचने का था प्लान, पुलिस ने दबोचा

बताया जा रहा है कि आदर्श मिश्रा कि कार के अन्दर सांप पहले से मौजूद था. घटना के दौरान कार के पास भीड़ लग गई और वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी भी आ गए. कार के अंदर सांप के होने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी देर तक पूरे कार की तलाशी ली लेकिन सांप नहीं मिला. माना जा रहा है कि सांप इतनी देर में निकल गया. इस घटना से वे लोग सबक ले सकते हैं, जो अपने वाहनों को घर के बाहर खुले में रखते हैं.

Last Updated : May 27, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details