मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के बाजार में 8 फीट का अजगर देख लोगों की अटकी सांसें, देखने वालों की लगी भीड़ - Rewa Python Rescue

रीवा के बाजार में 8 फीट लंबे अजगर को देकर लोग दंग रह गए. मौके पर मौजूद लोग और राहगीरों की सांसें अटक गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू किया.

REWA PYTHON RESCUE
स्नैक कैचर ने अजगर का किया रेस्क्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 2:11 PM IST

रीवा: शहर में घंटाघर के पास स्थानीय चौपाटी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुकान के पास अजगर बैठा हुआ था. 8 फीट लंबे अजगर पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो उनकी सांसें अटक गई. देखते ही देखते लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इसी दौरान स्नैक कैचर को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने अजगर को पकड़ कर बोरे में बंद कर वन विभाग के हवाले कर दिया.

रीवा के बाजार में निकला 8 फीट का अजगर (ETV Bharat)

8 फीट का अजगर देख अटकी सांसें

बुधवार की रात 8 बजे शहर के घंटाघर स्थित शिव मंदिर के पास एक ताला चाभी की दुकान के पास एक 8 फीट लंबा अजगर देखकर लोगों के होश उड़ गए. वहां मौजूद लोगों की नजर जैसे ही उस विशाल अजगर पर पड़ी तो उनकी आंखे फटी रह गईं. अजगर को देखने लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. कई राहगीर भी अजगर को देखने पहुंचे.

ये भी पढ़ें:

जोर लगा के हइशा, पूंछ से लटका, दिखाया पूरा दम फिर भी पकड़ने वाला हुआ बेदम

स्नैक कैचर ने अजगर को पकड़ा

मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर नसीम अंसारी ने उसे पकड़ा. नसीम अंसारी ने बताया कि यह रॉक पाइथन है. अजगर में जहर नहीं पाया जाता लेकिन अगर किसी जानवर या इंसान को जकड़कर उसकी हड्डियों को तोड़कर आसानी से उसे अपना भोजन बना लेता है. उन्होंने बताया कि बदलते समय को देखते हुए उन्होंने यू-ट्यूब के जरिए इसकी पूरी ट्रेनिंग ली और कुछ जरूरी किताबों से. वैसे वे बचपन से ही सांप पकड़ रहे हैं. इस अजगर को भी वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details