मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

' भगवा रंग से हाय तौबा मचाने वाले कांग्रेसी डूब मरो', रीवा में जमकर बरसे मोहन यादव - Mohan Yadav Comments on Congress

रीवा के सेमरिया पहुंचे सीएम मोहन यादव ने चुनावी सभा में कांग्रेस व विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. भगवा रंग को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भी सीएम ने पूरी पार्टी को आड़े हाथों लिया.

MOHAN YADAV COMMENTS ON CONGRESS
रीवा में कांग्रेस पर जमकर बरसे मोहन यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 6:57 AM IST

रीवा में जमकर बरसे मोहन यादव

रीवा.लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और मध्यप्रदेश की बाकी सीटों पर भी वोट डाले जाने हैं. जैसे-जैसे देश चुनावी रंग में रंग रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तेज होने लगी है. रीवा में सोमवार को दोबारे पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने ये तक कह दिया कि भगवा रंग से जिन कांग्रेसियों को नफरत है उन्हें डूब मरना चाहिए. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा जिले के सेमरिया विधान सभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रीवा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच से सीएम मोहन यादव ने देश के आजादी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अयोजित सभा में सीएम मोहन यादव सहीत डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला व अन्य नेता उपास्थित रहे.

दूरदर्शन के रंग को देखकर कांग्रेस ने मचाई हाय तौबा

सीएम मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कल एक समाचार आया कि दूरदर्शन के लोगो के अंदर का रंग को देखकर कांग्रेस हाय रे हाय रे करने लगी है. अब तो हमारी टोपी भी भगवा रंग की है और कांग्रेस के झंडे में भी भगवा रंग है और तो देश के तिरंगे में भी भगवा रंग है. दूरदर्शन के लोगो का रंग देखकर कांग्रेस पूरे देश में चिल्लाने लगी कि क्या कर रहे हो? भगवाकरण कर रहे हो? तुम (कांग्रेस) देश के लिए जरा निगाह खोल कर तो देखो. ये हमारी सूर्य संस्कृति है, हमारे राजा राम से लेकर प्राचीन काल में इस देश के किसी मन्दिर में ध्वज चढ़ेगा तो भगवा रंग का ही चढ़ेगा. अगर आपको नहीं दिखाई देता है तो आप डूब मरो.'

नादान की दोस्ती जी का जंजाल

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, ' जैसे कोई बस बंद पड़ी है और बस को चालू करने के लिए कोई उसको धक्का लगा रहा हो, तो समझदार लोग पीछे से धक्का लगाएंगे और ड्राइवर बस स्टार्ट कर लेगा. लेकिन कांग्रेस ने ऐसी बस खड़ी करी कि जिसमें ईधन तो था लेकिन धक्का लगाने के बारे में पता नहीं था. चार आगे से लगा रहे थे तो चार पीछे से धक्का लगा रहें थे. ऐसे में बस कैसे चलेगी? अरे ये तो नादान की दोस्ती जी का जंजाल है.'

हिंदू मुसलमान को आपस में लड़ा रही कांग्रेस : सीएम

कांग्रेस को घेरते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ' वोट मांगने हम सब के पास आते हो लेकिन इस तरह से भगवा का अपमान क्यों करते हो? यह तो केवल उनके द्वारा देशभक्त मुसलमानों को भी हिंदू-मुसलमान करके लड़वाने का काम करते हैं. एक बार हो तो समझ में आए, यह लागातार प्रयास करते हैं. आपलोग रिकॉर्ड देख लो 90 का दशक याद कर लो और उसके बाद का दशक याद कर लो. राम मंदिर को लेकर पूरे देश में जब जब दंगे हुए है तो कांग्रेस की सरकार ने दंगे कराए यह बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है.'

Read more -

CM मोहन यादव दे रहे थे भाषण, अचानक भरभराकर गिरा मंच, औंधे मुंह गिरे...

'भगवा से नफरत तो अपने झंडे से इस कलर को हटा दे कांग्रेस', विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री मोहन यादव

अंग्रेजों की तरह फूट डालती है कांग्रेस : सीएम

रीवा के सेमरिया पहुंचे सीएम मोहन यादव ने चुनावी सभा में आगे कहा, ' कांग्रेस अंग्रेजों की तरह फूट डालने का काम करती है. अंग्रेजों ने देश के टुकड़े करने में बहौत फूट डाली. 1857 में हिंदू और मुस्लिमों ने अंग्रेजों से मिलकर लड़ाई लड़ी. लेकिन इस लड़ाई में अंग्रेजों ने फूट डालने का बीज बोया. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है. कांग्रेस अपनी गलतियों को याद करने के बजाय देश को ऐसे मुकाम पर लाकर छोड़ रही है जहां लीडरशिप, सोच और समझ का अभाव है. कौन क्या कर रहा है इसका पता ही नहीं चल रहा है.'

Last Updated : Apr 22, 2024, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details