रीवा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में कोठी कंपाउंड स्थित सभास्थल से चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल पर करारे तंज कसे "कांग्रेस के जमाने में तो एक छोटे से देश पाकिस्तान के सैनिक हमारे देश के सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और फुटबॉल खेलते थे. कांग्रेस की सरकार मूकदर्शक बने देखती थी. लेकिन अब ये बदलता भारत है. नरेंद्र मोदी का भारत है. अब तो घर में घुसकर मारकर वापस आने का दम अगर किसी मे है तो वह नरेन्द्र मोदी और भारतीय जानता पार्टी की सरकार है."
30 साल पहले का अविकसित रीवा मुझे याद है
बता दें कि रीवा संसदीय सीट से दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा को बीजेपी ने तीसरी बार अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जनार्दन मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल होना है. इससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री रीवा पहुंचे. मोहन यादव ने कहा "पहले के मध्य प्रदेश के साक्षी आप भी हैं और मैं भी हूं. 30 साल पहले मेरा विवाह हुआ और जब मैं रीवा आया तो यहां की सड़कें भगवान भरोसे थीं. मन में पीड़ा होती थी कि इस पर किसकी नजर पड़ी है. यह तो वह धरती है जहां भगवान राम ने वनवास के साढ़े ग्यारह साल गुजारे थे और भगवान राम को आशीष देकर जो धरती धन्य हुई है लेकिन दुर्भाग्य कांग्रेस ने आजादी के बाद इस क्षेत्र की उपेक्षा की."
ALSO READ: |