रीवा:मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए शासन स्तर पर 'स्कूल चले हम अभियान' के साथ ही 'सब पढ़ें-सब बढ़ें' जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. मगर कई टीचर ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों की वजह से सरकार के इस मकसद में रोड़ा बन रहे हैं. ताजा मामला रीवा से आया है, जहां बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले गुरुजी विद्यालय परिसर में शराब के नशे में गिरते-पड़ते नजर आए.
नशे में चूर होकर प्रिंसिपल पहुंचे स्कूल
मामला रीवा जिले के जवा विकास खंड का है, जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मेंशासकीय हाईस्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए. यह पहली बार नहीं है जब मास्टर साहब नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे हों. इसके पहले भी उनकी ऐसी हरकत सामने आ चुकी है. बीते दिनों भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे की हालत में दिख रहे थे.
बायोलॉजी पढ़ाने के बहाने 2 सगी बहनों से दुष्कर्म, एक्स्ट्रा कोचिंग क्लास के लिए बुलाता था टीचर