रीवा।रविवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा को नवीन थर्ड लेग फ्लाई ओवरब्रिज की सौगात दी. इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. इसी दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने सफेद शेर के नाम से मशहूर विंध्य और प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्व. पंडित श्री निवास तिवारी पर निशाना साधा. मिश्रा ने रीवा शहर के विकास और बेहतर सड़कों को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की तारीफ की.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की तारीफ के पुल बांधे
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा "एक जमाना था जब रीवा शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हुआ करती थीं. उस समय श्रीनिवास तिवारी इस क्षेत्र के लिए सर्वेसर्वा थे. उनके प्रशंसक कहा करते थे कि दादा न आहीं दऊ आए. वोट न देहा तऊ आए. ये कैसे दऊ थे जो अपने कार्यकाल में शहर की सड़कों के गड्ढे तक नही भरवा पाए. लेकिन अगर आज सड़कों में एक गड्ढा हो जाए तो अखबारों में शिकायतें आने लगती हैं. कितना अंतर बीजेपी व कांग्रेस के शासन में. इस अंतर को पाटने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का पूरा योगदान रहा है."
ये खबरें भी पढ़ें... |