Rewa Electricity Connection Cut: विद्युत विभाग इन दिनों एक्शन मोड में है. बिलजी बिल के बकायेदारों पर लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली बिल के बकायादार उपभोक्ताओं को जल्द बिल जमा करने का अल्टीमेटम दिया था. इसके बावजूद भी कई उपभोक्ताओं ने बिजली के बकाया बिल का भुगतान नहीं किया. विभाग ने बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के घर से बिजली का कनेक्शन ही कट कर दिया. अब बकायेदार परेशान घूम रहे हैं.
विभाग का 23 करोड़ 50 लाख की वसूली का लक्ष्य
बकायेदारों के बिल न जमा करने के कारण रीवा में इन दिनों विद्युत विभाग घाटे में चल रहा है. विभाग को उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं द्वारा सालों से बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण उनके नाम काफी बिल बन गया है. बिजली विभाग को बकाया, 23 करोड़ 50 लाख रु की वसूली करनी है. लेकिन अभी तक 16 करोड़ 82 लाख रु की ही वसूली हो पाई है. विभाग के अधिकारी वसूली के लिए लगातार लगे हुए है.
एक महीने में 8500 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
विद्युत विभाग अब उपभक्ताओं से बिजली के बिल की वसूली के लिए सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. विभाग ने अब तक बिल का भुगतान नहीं करने वाले 8500 उपभक्ताओं के घरों से बिजली का कनेक्शन काटा है. इनमें से सभी का बकाया बिल 10 हजार रु से अधिक है. इसके अलावा अन्य बकायेदारों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध भी विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वसूली के लिए गठित की गई टीम
रीवा विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एन के मिश्रा का कहना है कि, 'हाल ही में हमने 10 हजार से ज्यादा बकाया रेंज वाले 8500 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा है. आने वाले दिनों में 4 हजार रु के बकायादार वाले उपभोक्ताओं का भी कनेक्शन काटा जाएगा. इसके साथ ही व्यवसायिक और औद्योगिक कनेक्शन वाले बकायेदारों से वसूली के लिए टीमें गठित की गई हैं'.