मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉल रिसीव नहीं करने पर बौखलाया सिरफिरा आशिक, प्रेमिका को घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर - Rewa lover shot girlfriend - REWA LOVER SHOT GIRLFRIEND

रीवा से सनसनीखेज मामले सामने आया है. एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को उसके घर में घुसकर पिस्टल से गोली मार दी. गोली युवती के गर्दन में धंसी. गंभीर हालत में उसके भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है युवती ने उसका कॉल रिसीव नहीं किया, जिससे वह बौखला गया.

Rewa lover shot girlfriend
प्रेमिका को घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 12:24 PM IST

कॉल रिसीव नहीं करने पर बौखलाया सिरफिरा आशिक (ETV BHARAT)

रीवा।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे युवक ने युवती के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. पिस्टल से निकली एक गोली मिस हो गई. दूसरी गोली उसके गर्दन में जा धंसी. आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त घर में मौजूद युवती का छोटा भाई घायल बहन को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा. युवती की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए.

स्कूटी से प्रेमिका के घर पहुंचा युवक

बता दें कि रीवा में इन दिनों अपराधियो के हौसले बुलंद हैं. आए दिन हत्या, चोरी, लूट और मारपीट के साथ ही गोली चलने की घटनाएं अब यहां आम हो चुकी हैं. ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. सोमवार की दोपहर को शहर की चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर एक सिरफिरे युवक ने उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर मौके से भाग निकला.

युवती अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

घटना के दौरान युवती का छोटा भाई घर पर मौजूद था. गोली चलने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा. युवती के भाई ने खून से लथपथ बहन को तत्काल वहां से उठाया और संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा. डॉक्टरों की देखरेख में युवती का इलाज किया रहा है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी संजय गांधी अस्पताल पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

युवती को गोली मारने वाला आरोपी आदर्श पाण्डेय सिविल लाइन थाना क्षेत्र का निवासी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और युवती के बीच प्रेमप्रसंग है. युवती को उसने फोन किया था. किसी कारणवश युवती उसका फोन नहीं उठा पाई. कुछ देर बाद आरोपी आदर्श पाण्डेय युवती के घर जा पहुंचा. उसने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही वह अंदर गया और पिस्टल निकाल कर युवती पर फायरिंग कर दी. युवती 19 वर्ष की है और हाल ही में उसने 12वीं की परिक्षा उत्तीर्ण की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, गोली की आवाज कैंपस में गूंजी, मौत

शिवपुरी में पुरानी रंजिश के कारण 3 लोगों ने किया युवक पर हमला, गोली मारी, हालत गंभीर

आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश जारी

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया "आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है. चाणक्यपुरी कॉलोनी की घटना है. एक युवती पर उसके परिचित युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली युवती के गले में लगी है. परिवार के सदस्यों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. युवती का इलाज किया जा रहा है. बयान लेने के प्रयास किए जा रहे. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी जिस स्कूटी से युवती के घर आया था, उसे जब्त कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details