अनूपपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जहां अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं तथा संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं. दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए मं नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया.
प्रतिमा के नीचे से निकलकर दिखाएं शिवराज-मोहन यादव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान मुख्यमंत्री को चुनौती दी है. उन्होंने अपने 'X' हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान तथा डॉ. मोहन यादव पर तंज सकते हुए कहा कि, "मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं, 'अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं!' जनसेवा का भ्रम फैलाने वालों के, पाप और पुण्य का निर्णय मां नर्मदा करेंगीं!''
हाथी प्रतिमा के नीचे से निकले जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने 'X' हैंडल पर लिखा, अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है, यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं. माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया. 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था. क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ? मैं फिर से भाजपा से पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?" मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं' अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं.''
- अमरकंटक पहुंचे जीतू पटवारी, मां नर्मदा का किया पूजन, भगवान महावीर पर कही यह बात
- मंडला में जीतू पटवारी की दो टूक, 24 घंटे में ट्रेनी IAS पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी
- अमरकंटक में 3 दिन भव्य नर्मदा महोत्सव, धर्म-आस्था के साथ दिखेगा एडवेंचर खेलों का रोमांच
यह है मान्यता
अमरकंटक से नर्मदा नदी का उद्गम होता है. मां नर्मदा का जहां से उद्गम हुआ है, वहां एक कुंड बना है और नर्मदा मैया का मंदिर बना हुआ है. वहीं, पास एक छोटा सा गज भी मौजूद है. जिसके बारे में एक खास मान्यता है. कहा जाता है कि इस गज के पैरों के बीच से जो निकल जाता है वह पाप मुक्त होता है और जो नहीं निकल पाता है वह पापी होता है. ये भी कहा जाता है कि कई मोटे लोग भी बड़े आराम से पैरों के बीच से निकल जाते हैं. वहीं, कई सामान्य लोग भी नहीं निकल पाते हैं.''