मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये मोटी चमड़ी के लोग हैं, जो राम का नहीं वह किसी का नहीं, रीवा में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम - CM Mohan Yadav election campaign - CM MOHAN YADAV ELECTION CAMPAIGN

रीवा के डभौरा पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए कांग्रेस छोड़ गए लेकिन कांग्रेस भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह लगाती है. राम मंदिर का न्योता जिसने ठुकरा दिया वह कभी राम का नहीं हो सकता. सीएम यहां चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे थे.

CM MOHAN YADAV ELECTION CAMPAIGN
रीवा के डभौरा में सीएम की चुनावी सभा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:18 PM IST

कांग्रेस पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री मोहन यादव

रीवा।चुनावी सभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंचे. सीएम मोहन यादव ने रीवा जिले के डभौरा नगर परिषद में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को घेरा तो पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने त्योंथर में बोरवेल में गिरे मयंक आदिवासी को लेकर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सुरक्षित बाहर निकले साथ ही लोगों से अपील की खुले बोरवेल को बंद करें.

'कांग्रेस लगाती है भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह'

सीएम मोहन यादव ने रामायण काल और भगवान राम के वनवास काल का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कई बार बजरंगबली का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि"हनुमानजी ऐसे भगवान हैं जो कष्ट हर लेते हैं. भगवान राम का स्मरण करें. दुनिया भगवान राम की जय-जयकार करती है. अंग्रेज चले गए कांग्रेस छोड़ गए लेकिन कांग्रेस भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह लगाती है. अगर भगवान राम के प्रमाण मिटाओगे भगवान राम पर प्रश्न उठाओगे तो कौन स्वीकार करेगा".

'ये मोटी चमड़ी के लोग हैं'

चुनावी सभा में कांग्रेस पर हमलावर सीएम मोहन यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि "70 साल की बात को भूलते हुए कांग्रेस को माफ कर दिया, राम मंदिर का न्योता दिया लेकिन न्योता ठुकरा दिया. ये मोटी चमड़ी के लोग हैं. अबकी बार जो चुनाव हो रहा है वह जमुना जी के कृष्ण कन्हैया के लिए होना चाहिए. उनके एक-एक काम देखो. द्वारिका में जब डुबकी लगाई और मोर पंख अर्पित करने गए तो 5000 पुराना अस्तित्व जीवित करने का काम किसी ने किया तो नरेन्द्र मोदी ने किया".

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे

CM मोहन यादव का गंभीर आरोप 'नारी शक्ति का सम्मान नहीं करते कांग्रेसी, दिग्विजय सिंह भोग विलासी समझते हैं'

मंच से बोरवेल हादसे का जिक्र

चुनावी सभा में जनसभा को संबोधित करते हुऐ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने त्योंथर में बोरवेल में गिरे मयंक आदिवासी की घटना को लेकर कहा की प्रशासनिक आधिकारी मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "आप सबसे कहना चाहता हूं कि खुले में बोरवेल को न छोड़ें. ईश्वर से प्रार्थना है की जल्द ही मयंक बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकले".

ABOUT THE AUTHOR

...view details