रीवा।चुनावी सभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंचे. सीएम मोहन यादव ने रीवा जिले के डभौरा नगर परिषद में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को घेरा तो पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने त्योंथर में बोरवेल में गिरे मयंक आदिवासी को लेकर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सुरक्षित बाहर निकले साथ ही लोगों से अपील की खुले बोरवेल को बंद करें.
'कांग्रेस लगाती है भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह'
सीएम मोहन यादव ने रामायण काल और भगवान राम के वनवास काल का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कई बार बजरंगबली का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि"हनुमानजी ऐसे भगवान हैं जो कष्ट हर लेते हैं. भगवान राम का स्मरण करें. दुनिया भगवान राम की जय-जयकार करती है. अंग्रेज चले गए कांग्रेस छोड़ गए लेकिन कांग्रेस भगवान राम पर प्रश्नचिन्ह लगाती है. अगर भगवान राम के प्रमाण मिटाओगे भगवान राम पर प्रश्न उठाओगे तो कौन स्वीकार करेगा".
'ये मोटी चमड़ी के लोग हैं'
चुनावी सभा में कांग्रेस पर हमलावर सीएम मोहन यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि "70 साल की बात को भूलते हुए कांग्रेस को माफ कर दिया, राम मंदिर का न्योता दिया लेकिन न्योता ठुकरा दिया. ये मोटी चमड़ी के लोग हैं. अबकी बार जो चुनाव हो रहा है वह जमुना जी के कृष्ण कन्हैया के लिए होना चाहिए. उनके एक-एक काम देखो. द्वारिका में जब डुबकी लगाई और मोर पंख अर्पित करने गए तो 5000 पुराना अस्तित्व जीवित करने का काम किसी ने किया तो नरेन्द्र मोदी ने किया".