मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा आज से हवा में उड़ेगा, विंध्य के पहले एयरपोर्ट से प्लेन भरेंगे ऊंची उड़ान, पीएम मोदी झंडी लेकर तैयार

500 करोड़ की लागत से तैयार हुआ रीवा एयरपोर्ट, सीएम, डिप्टी सीएम, समते कई केंद्रीय व राज्य मंत्री होंगे शामिल.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

REWA AIRPORT INAUGRATION TODAY
आज रीवा एयरपोर्ट का शभारंभ (Etv Bharat)

रीवा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअली जुड़कर रीवा एयर पोर्ट का लोकार्पण करेंगे. एयरपोर्ट परिसर में ही भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल व सांसद जनार्दन मिश्र समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

रीवा एयरपोर्ट से विंध्य के विकास को लगेंगे पंख

एयर पोर्ट के लोकार्पण से पहले उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने एयरपोर्ट का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, '' बड़े संयोग की बात है कि आज एयरपोर्ट का लोकार्पण होना है और तीन दीन बाद रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन होगा, जिससे रीवा के विकास को और गति मिलेगी. समूचे विंध्य के लिए और विंध्य के विकास के लिए आज हमें एक बहुत बड़ा वरदान मिलने जा रहा है. हम सबको खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं नवीन एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जिससे देश की तमाम एयरलाइंस कंपनियों को रीवा के एयरपोर्ट की जानकारी भी होगी और 5 नवंबर से रेगुलर फ्लाइट रीवा-भोपाल-रीवा, रीवा-खजुराहो-लखनऊ के लिए हवाई यात्रा शुरु हो जाएगी.

लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देते उपमुख्यमंत्री (Etv Bharat)

रीवा एयरपोर्ट से यात्री और एयरलाइंस दोनों को फायदा

उपमुख्यमंत्री ने कहा, '' अगले महीने के अंत में उड़ान स्कीम के तहत हर वर्ष जो नई बीडिंग होती है उसको लेकर एयर लाइंस वाले बड़े उत्साहित हैं. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के चेयरमैन से मुलाकात हुई थी, उनका कहना था कि जब अगली बीडिंग होगी उड़ान स्कीम में VGF होता है जिसमें हवाई यात्रा करने वाले यात्री को 5 हजार किराए की जगह मात्र 2 हजार का किराया लगता है. लेकिन एयरलाइंस वालो को 5 हजार मिल जाता है, जिससे उसकी वायबिलिटी बनी रहती है.'' राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, '' ATR 72 के विमान जब रीवा एअरपोर्ट से उड़ान भरेंगे तो उससे यात्री और एयरलाइंस दोनों को इसका लाभ होगा. नवंबर, दिसंबर के बीच जो अगली बीडिंग होंगी उसमे हमे इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली की कनेक्टिविटी मिलने की पूरी संभावना है.''

5 नवंबर से कमर्शियल उड़ानें भी

ईटीवी भारत से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, '' एयरपोर्ट बन गया तो अब विंध्य के विकास को पंख लगने में कोई बाधा नहीं है. 5 नवम्बर से कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेंगी. सांसद जनार्दन मिश्रा का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब ये सांसद बने थे तब रीवा के रेल्वे स्टेशन में 2 से 3 ट्रेनों का आना जाना होता था. मगर अब 15 ट्रेनें यहां से चल रहीं है. अब हवाई अड्डा बन चुका है, तो शुरुआत 1 प्लेन से होगी इसके बाद इसकी संख्या लगातार बढ़ती रहेगी.''

एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी (Etv Bharat)

आने वाले 10 वर्षों में रीवा एयरपोर्ट होगा सबसे ज्यादा बिजी

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, '' रीवा में जो सीमेंट हब है, पॉवर हब है, नेशनल पार्क है, ऐसी कई बाते हैं जिसे लेकर मुझे एसा लगता है कि मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद आने वाले 10 वर्षों में अगर सबसे बिजी कोई एयरपोर्ट होगा तो वह रीवा एयरपोर्ट होगा. एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएम मोदी होंगे. रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे, पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ ही सांसद जनार्दन मिश्रा व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.''

23 अक्टूबर से रीवा में रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

अगामी 23 अक्टूबर को रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में होने जा रहे रीजनल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, '' समिट में हिंडाल्को, रिलायंस, पतंजलि, डालमिया, सहित कई बड़े-बड़े ग्रुप आईटी से जुड़ी कंपनियों के लोग रीवा आने वाले हैं. मैं जब उद्योग मंत्री था उस दौरान जब मैं लोगों से निवेश की बात करता था,तब लोग पूछते थे की क्या रीवा में एयरपोर्ट है? लेकिन अब इतना अच्छा संयोग है कि आज 20 तारीख को हम एयरपोर्ट का लोकार्पण करने जा रहे रहे हैं और 23 तारीख को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव करने जा रहे हैं. अब निवेशकों को विंध्य में निवेश करने के लिए जो भी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है, हाइवे, रेलवे, एयर कनेक्टिविटी अब सारी सुविधाएं मिलेंगी और 23 को उद्योग घरानों से इस बात पर भी चर्चा होगी.''

Read more -

रीवा के दामाद मोहन यादव, पत्नी सीमा सालों बाद आईं मायके तो दोस्तों रिश्तेदारों का धमाल

500 करोड़ की राशि से 19 माह में बना रीवा एयरपोर्ट

रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी थी जिसमें हेलीकॉप्टर व छोटे विमान ही उतर सकते थे. बीते वर्ष 15 फरवरी 2023 को इसका भूमि पूजन किया गया तब तत्कलीन सीएम शिवराज सिंह चौहान व तत्कालीन केंद्रिय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसका भूमि पूजन किया था. इसके बाद विस्तार करते हुए नवीन एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है. आज शाम 4 बजे पीएम मोदी इसका वर्चुअली लोकार्पण बनारस से करेंगे. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए तकरीबन 500 करोड़ स्वीकृत हुए थे. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग 19 माह के रिकॉर्ड समय में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया. अब इस एयरपोर्ट से विंध्य ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है.

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details