रीवा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअली जुड़कर रीवा एयर पोर्ट का लोकार्पण करेंगे. एयरपोर्ट परिसर में ही भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल व सांसद जनार्दन मिश्र समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
रीवा एयरपोर्ट से विंध्य के विकास को लगेंगे पंख
एयर पोर्ट के लोकार्पण से पहले उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने एयरपोर्ट का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, '' बड़े संयोग की बात है कि आज एयरपोर्ट का लोकार्पण होना है और तीन दीन बाद रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन होगा, जिससे रीवा के विकास को और गति मिलेगी. समूचे विंध्य के लिए और विंध्य के विकास के लिए आज हमें एक बहुत बड़ा वरदान मिलने जा रहा है. हम सबको खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं नवीन एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जिससे देश की तमाम एयरलाइंस कंपनियों को रीवा के एयरपोर्ट की जानकारी भी होगी और 5 नवंबर से रेगुलर फ्लाइट रीवा-भोपाल-रीवा, रीवा-खजुराहो-लखनऊ के लिए हवाई यात्रा शुरु हो जाएगी.
रीवा एयरपोर्ट से यात्री और एयरलाइंस दोनों को फायदा
उपमुख्यमंत्री ने कहा, '' अगले महीने के अंत में उड़ान स्कीम के तहत हर वर्ष जो नई बीडिंग होती है उसको लेकर एयर लाइंस वाले बड़े उत्साहित हैं. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के चेयरमैन से मुलाकात हुई थी, उनका कहना था कि जब अगली बीडिंग होगी उड़ान स्कीम में VGF होता है जिसमें हवाई यात्रा करने वाले यात्री को 5 हजार किराए की जगह मात्र 2 हजार का किराया लगता है. लेकिन एयरलाइंस वालो को 5 हजार मिल जाता है, जिससे उसकी वायबिलिटी बनी रहती है.'' राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, '' ATR 72 के विमान जब रीवा एअरपोर्ट से उड़ान भरेंगे तो उससे यात्री और एयरलाइंस दोनों को इसका लाभ होगा. नवंबर, दिसंबर के बीच जो अगली बीडिंग होंगी उसमे हमे इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली की कनेक्टिविटी मिलने की पूरी संभावना है.''
5 नवंबर से कमर्शियल उड़ानें भी
ईटीवी भारत से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, '' एयरपोर्ट बन गया तो अब विंध्य के विकास को पंख लगने में कोई बाधा नहीं है. 5 नवम्बर से कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेंगी. सांसद जनार्दन मिश्रा का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब ये सांसद बने थे तब रीवा के रेल्वे स्टेशन में 2 से 3 ट्रेनों का आना जाना होता था. मगर अब 15 ट्रेनें यहां से चल रहीं है. अब हवाई अड्डा बन चुका है, तो शुरुआत 1 प्लेन से होगी इसके बाद इसकी संख्या लगातार बढ़ती रहेगी.''