रामपुरःसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के 27 मामलों की एक साथ सुनवाई की अपील पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण अब इस मामले में कोर्ट ने 23 दिसंबर की तारीख नियत की है. निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली रिवीजन याचिका पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी.
आजम खान की रिवीजन याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई, एमपी-एमएलए कोर्ट में अब 23 को होगी सुनवाई - AZAM KHAN
आजम खान के खिलाफ किसानों ने 27 मुकदमे अलग-अलग कराए थे दर्ज, वकीलों की हड़ताल और बार एसोसिशन के नामांकन के कारण सुनवाई टली
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 3:26 PM IST
बता दें कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन जबरन मिलाने से जुड़े 27 मुकदमो को एक साथ सुनने से निचली अदालत ने मना कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ आज़म खान ने एमपी एमएल ए सेशन कोर्ट में रिवीजन फाइल किया है. आजम खान ने कोर्ट से अपील की है उनके 27 मुकदमे जो दर्ज हुए हैं, वे एक जैसे हैं, इसलिये इनकी सुनवाई एक साथ की जाए.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी हमेशा विवादों में रहती है. जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में आज़म खान को काफी जमीनों की जरूरत थी. आरोप है कि कुछ किसानों की जमीनों को जबरन आजम खान ने यूनिवर्सिटी में मिला लिया था. इसको लेकर किसानों ने आजम खान के विरुद्ध अलग-अलग लोगों ने 27 मुकदमे दर्ज कराये थे, जो कोर्ट में विचाराधीन है. आजम खान ने इन्हे मुकदमों के एक साथ सुनवाई करने की अपील की थी. इस अपील को निचली अदालत ने खारिज कर दि तो अब आजम खान ने एमपी एमएलए सेशन कोर्ट में अपनी रिवीजन फाइल किया है. इस अपील पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं हड़ताल होने की नहीं नहीं हो सकी. एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि हड़ताल और बार एसोसिएशन के नामांकन की वजह से कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में अगली तारीख 23 दिसंबर है.
इसे भी पढ़ें-जेल से आजम खान ने लिखी चिट्ठी; रामपुर और संभल की बर्बादी पर खामोश क्यों इंडिया गठबंधन?