लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर समीक्षा, वीरप्पा मोइली और सचिन पायलट ने किया मंथन, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई - Review on Congress defeat - REVIEW ON CONGRESS DEFEAT
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में करारी हार का सामान करना पड़ा था. पार्टी को यहां सिर्फ एक सीट पर विजय मिली. कोरबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को जीत मिली. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर अब हार की समी7ा की जा रही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हार से मचे हाहाकार के बीच शुक्रवार को कांग्रेस की अहम बैठक हुई. यह बैठक लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली शामिल हुए. समीक्षा बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश दीपक बैज सहित लोकसभा के सभी उम्मीदवार सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी.
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई (ETV Bharat)
हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक: बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहां कि ''हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ओर इंडी गठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिला है. विपक्ष को जो जनसमर्थन मिला है उसका हम स्वागत करते हैं. जनता के बीच हमारी पहुंच बढ़ी है ये एक अच्छा मैसेज है. बीजेपी ने कहा था कि अबकी बार 400 पार लेकिन वो सिमट कर रह गए. अकेले दम पर सरकार भी नहीं बना पाए. अब ये मोदी की सरकार नहीं बल्कि गठबंधन की सरकार है.''
मोदी पर कांग्रेस का निशाना: मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी के 65 से लेकर 70 नेता चुनाव हार गए. पायलट ने कहा कि राहुल गांधी और खड़गे के नेतृत्व में हम 99 सीटों तक पहुंचे हैं. जनता का भरोसा जीतने में हम कामयाब साबित हुए. पायलट ने आरोप लगाया कि हिंदू मुस्लिम और धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी को जनता से बढ़िया सबक सिखाया है. कांग्रेस ने कि अब देखना ये है कि ये सरकार कितने दिनों तक चलती है.
''जिन राज्यों में हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए उसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. अलग अलग समितियां बनाकर चर्चा की जा रही है. खुद वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में कमेटी काम कर रही है. हमारा प्रदर्शन जरुर छत्तीसगढ़ में खराब रहा लेकिन हमें वोट प्रतिशत बढ़िया मिला है. कांकेर सीट हम सिर्फ 1800 वोटों से हारे हैं. कांकेर की काउंटिंग को लेकर हम कोर्ट तक जाएंगे''. - सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
कांकेर लोकसभा सीट पर हार जीत को लेकर विवाद: कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन के दबाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को हारा हुआ घोषित कर दिया गया. मतों की गिनती में हेरफेर किया गया. कांग्रेस चुनाव खत्म होने के बाद से ही ये दावा कर रही है. कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का भी रुख करने वाली है.