देहरादून:28 जनवरी को पीएम मोदी उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान राज्य की तमाम बड़ी परियोजनाओं की भी समीक्षा करने वाले हैं. इसके लिए करीब 2 घंटे तय किए गए हैं. जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विभिन्न योजनाओं का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा, इसमें ऋषिकेश, हरिद्वार कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर पर खासतौर से चर्चा होगी.
तैयारियों में जुटी धामी सरकार:प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर धामी सरकार तैयारियों में जुट गई है, एक तरफ राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर अधिकारी तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं. इनमें खासतौर से ऋषिकेश और हरिद्वार कॉरिडोर के अलावा शारदा कॉरिडोर पर भी बात होगी. इतना ही नहीं बद्रीनाथ मास्टर प्लान और केदारनाथ के पुनर्निर्माण पर अब तक हुए कार्यों की भी रिपोर्ट प्रधानमंत्री के सामने रखी जाएगी.
हरिद्वार डेवलपमेंट का ब्लूप्रिंट भी तैयार:हरिद्वार कॉरिडोर के अंतर्गत हर की पैड़ी से हरिद्वार के डेवलपमेंट का प्लान प्रधानमंत्री के सामने राज्य के अधिकारी रखेंगे. दरअसल काफी समय से राज्य सरकार हरिद्वार में डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने में जुटी है और कुंभ क्षेत्र को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की तरफ से ब्लूप्रिंट भी तैयार किया गया है.
PM के सामने रखी जाएगी बदरी-केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों की रिपोर्ट:राज्य सरकार ने बद्रीनाथ के मास्टर प्लान और केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्यों पर भी अब तक की रिपोर्ट प्रधानमंत्री के सामने रखने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पर्यटन विभाग इसे लेकर प्रेजेंटेशन भी देने वाला है.