राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने की 32 विभागों की समीक्षा, जानें क्या दिए हैं निर्देश - CM BHAJANLAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर 32 विभागों की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 9:28 AM IST

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार अपने शासन का दूसरा पूर्व बजट सम्भवतः फरवरी में पेश कर सकती है. बजट को पेश करने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं को आगामी बजट से पूर्व धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण जवाबदेही के साथ विकास कार्यों को पारदर्शिता से पूरा करते हुए प्रदेश को विकसित राजस्थान के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ाएं.

बैठक में मुख्यमंत्री ने 32 विभागों की विभिन्न घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बिजली-पानी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है. इसी क्रम में ब्राह्मणी नदी बांध परियोजना से दक्षिणी से पश्चिमी राजस्थान तक के क्षेत्रों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. उन्होंने जल संसाधन विभाग को योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए.

पढ़ें.जीएसटी परिषद ने लिए कई फैसले, पॉपकॉर्न पर 18 फीसदी तक GST, क्या सस्ता-महंगा हुआ, एक क्लिक में जानें

समर कंटीजेंसी प्लान की तैयारी प्रारम्भ करें :सीएम भजनलाल ने आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल सुविधा के बेहतर प्रबंधन के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समर कंटीजेंसी प्लान पर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में हैंडपम्प एवं ट्यूबवेल पानी की व्यवस्था का माध्यम है, वहां आंकलन कर अतिरिक्त ट्यूबवेल और हैंडपम्प लगाए जाएं. उन्होंने भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिए.

औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर लें सख्त निर्णय :सीएम ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों का सघन सर्वेक्षण कराते हुए उन क्षेत्रों के मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्य प्रारम्भ नहीं किया है. उन्होंने ऐसे क्षेत्रों की पुनः नीलामी के लिए भी निर्देशित किया. साथ ही, उन्होंने राजस्थान आवासन मण्डल के अधिकारियों को आवासीय संपत्तियों के निस्तारण के लिए भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने ब्यावर, कोटा, जालोर, राजसमंद, सिकन्दरा में स्टोन मंडियों की स्थापना एवं स्टोन क्लस्टर्स के उन्नयन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उद्योग विभाग को व्यापारियों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने आई.टी.आई. संस्थानों के नियमित निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया.

पढे़ं.GST काउंसिल ने की 45 वस्तुओं की टैक्स दरों में कमी की घोषणा, वित्त मंत्री बोलीं- जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत

यातायात नियमों की पालना हो सुनिश्चित :सीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यातायात नियमों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने परिवहन विभाग को ओवर स्पीडिंग वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि यात्री वाहनों की स्पीड सीमा को इंगित करती हुई एक दिशा-निर्देशिका बनाई जाए, जिसकी पालना पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाए. साथ ही, उन्होंने प्रदेशभर में छोटे और बड़े बस स्टैंड के लिए एकरूप मॉडल बनाने के निर्देश भी दिए. सीएम ने दिव्यांगजनों एवं वंचित वर्ग की सुविधाओं के लिए जामडोली में स्वयं सिद्धा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्रों की संख्या बढ़ाने और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधाओं का विस्तार करने के लिए भी निर्देशित किया.

टेंडर निकालने के निर्देश :मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समान कार्यों के लिए एक साथ ही टेंडर निकालने के लिए निर्देशित किया, ताकि समय की बचत हो सके और जनसुविधाओं के कार्य जल्द प्रारम्भ हो सके. सीएम ने जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में प्रदूषित जल को ट्रीट करने वाले प्लांट में देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने सहकार मार्ग स्थित इमली फाटक एवं रिद्धी-सिद्धी चौराहा पर प्रस्तावित फ्लाईओवर्स की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण अपर्णा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कुलदीप रांका, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आलोक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव उपस्थित रहे, वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक वीसी के माध्यम से जुड़े.

Last Updated : Dec 23, 2024, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details