झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी के दौरान राजस्व उप निरीक्षक की हुई मौत, मतदान केंद्र जाते वक्त खराब हुई थी तबीयत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Revenue sub inspector died during election duty. साहिबगंज में चुनावी ड्यूटी में तैनात एक कर्मी की मौत हो गई है. मतदान केंद्र जाने के क्रम में उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद वे घर आ गए थे, इसके बाद ज्यादा तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Lok Sabha Election 2024
मृतक की तस्वीर (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 11:01 PM IST

साहिबगंज: एक जून को होने वाले मतदान प्रक्रिया के लिए 31 मई को पुलिस लाइन स्थित डिस्पैच सेंटर से 1006 बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को रवाना किया गया. इस बीच मंडरो के सीआई जगदेव दास जिनकी उम्र करीब 57 साल थी, उनकी मौत हो गई है.

जगदेव दास मोटरसाइकिल से किसी के साथ बूथ के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब होने लगी तो, उन्हें वापस लाया गया. खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें सीआई नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में उनके किराए के घर पर पहुंचा दिया गया. वहां से उनके साथ रहने वाली अनुसुइया देवी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डाक्टर ने जांच के उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया.

मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ ओंगारनाथ स्वर्णकार सहित तमाम पदाधिकारी देखने पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर मिलने के बाद जगदेव दास का बेटा भागलपुर से साहिबगंज पहुंचा. उसने बताया कि उसकी मां की मौत 2020 में ही हो चुकी है और उसकी दो बहनों की भी शादी हो चुकी है. उसने ये भी बताया कि वे नहीं जानता कि उसके पिता के साथ रहने वाली अनुसुइया देवी कौन है.

जगदेव दास जिला के मंडरो अंचल में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. सदर एसडीओ ओंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत मृतक के परिजन को लाभ दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल ये जांच का विषय है कि उनका उत्तराधिकारी कौन है.

ये भी पढ़ें:

हीट वेव से पलामू में 48 घंटे में 20 मौत! स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गर्मी से चार की मृत्यु - Heat Wave Alert

क्या है लू से मौत की परिभाषा, डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा ने बताया, आप भी जानिए - Heatwave

ABOUT THE AUTHOR

...view details