जयपुर: राजस्व मंत्रालयिक संघ जयपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मंत्रालयिक निदेशालय गठन का विरोध किया और राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को निदेशालय में सम्मिलित नहीं किए जाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. संघ ने राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को निदेशालय में शामिल करने पर कार्य बहिष्कार और आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
राजस्व मंत्रालयिक संघ जयपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ मंत्रालयिक संगठनों की मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्ववर्ती सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की घोषणा की थी. वर्तमान में मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की कार्यवाही राज्य सरकार स्तर पर प्रक्रियाधीन है. यह मंत्रालयिक निदेशालय राजस्य मंत्रालयिक कर्मचारियों के हित में नहीं है एवं इसके गठन से राजस्व मण्डल एवं इसके प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कार्यालय जैसे संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय, राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं भू-प्रबन्ध अधिकारी कार्यालय इत्यादि का कार्य प्रभावित होगा. शर्मा ने बताया कि राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से पूर्व में भी राज्य सरकार एवं सक्षम स्तर पर मंत्रालयिक निदेशालय के गठन का विरोध दर्ज करवाया जा चुका है.
शर्मा ने बताया कि राजस्व मण्डल स्वयं एक प्रशासनिक व्यवस्थापक एवं राजस्व न्यायालय है. जिसके अधीन संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी, जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सहायक कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार न्यायालय कार्य करते हैं जिसमें सिविल प्रक्रिया संहिता एवं कोर्ट मैनुअल के अनुसार न्यायिक कार्य संपादन किया जाता है. इसके साथ ही जिलों में प्रशासनिक नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं निर्वाचन से संबंधित कार्यों के साथ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के धरातल पर क्रियान्विति का कार्य इन्हीं विभागों एवं कार्यालयों द्वारा किया जाता है.