उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के अर्दली को बुलेट सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम - ROAD ACCIDENT IN HALDWANI

हल्द्वानी में तेज रफ्तार बुलेट सवार ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारी को मारी टक्कर. अस्पताल में हुई मौत

ROAD ACCIDENT IN HALDWANI
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के अर्दली को बुलेट ने मारी टक्कर (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 12:42 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 12:55 PM IST

हल्द्वानी:कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर बुलेट सवार व्यक्ति ने राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक कर्मचारी की पहचान वीरेंद्र पांडे उम्र 58 साल के रूप में हुई है. हादसे के बाद बुलेट सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कार्यालय में तैनात थे वीरेंद्र पांडे

बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पांडे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में तैनात थे. वो देर रात बाजार से घर जा रहे थे, तभी कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के अर्दली को बुलेट सवार ने मारी टक्कर (video-ETV Bharat)

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि बुलेट सवार व्यक्ति काफी तेज गति से आ रहा है. बुलेट चालक बाइक सवार वीरेंद्र पांडे जोरदार टक्कर मारता है, जिससे मृतक वीरेंद्र पांडे नीचे सड़क पर गिर जाते हैं.

जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बुलेट चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 26, 2025, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details