हल्द्वानी:कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर बुलेट सवार व्यक्ति ने राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक कर्मचारी की पहचान वीरेंद्र पांडे उम्र 58 साल के रूप में हुई है. हादसे के बाद बुलेट सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कार्यालय में तैनात थे वीरेंद्र पांडे
बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पांडे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में तैनात थे. वो देर रात बाजार से घर जा रहे थे, तभी कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा