पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ में एक रिटायर्ड शिक्षक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. स्निफर डॉग के माध्यम से अपराधियों का सुराग ढूंढा जा रहा है. मृतक की पहचान हलुमाड़ के रहने वाले परीक्षण सिंह के रूप में हुई. परीक्षण सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक थे और 2009 में मनिका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे. साथ ही वह पंचायत चुनाव और जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके थे.
रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान ग्रामीणों ने सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ में देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी मृत रिटायर्ड शिक्षक के परिजन और सतबरवा थाना को दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल से टॉर्च और अन्य सामग्री बरामद किया गया है.
इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. स्निफर डॉग की मदद से अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया की धारदार हथियार से गला काटा गया है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि परीक्षण सिंह काफी सौम्य व्यवहार वाले व्यक्ति थे. रिटायर होने के बाद 2009 में उन्होंने मनिका से विधानसभा चुनाव लड़ा था.