कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रिटायर फौजी की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी के सिर में गोली लगी हुई थी. जिसको उपचार के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गए थे. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को भीम सिंह चिकित्सालय ले जाया गया, जहां शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का केस ही लग रहा है. इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. यह घटनाक्रम क्यों हुआ इस संबंध में भी पूछताछ परिजनों से की जाएगी.
"यह आत्महत्या का केस है, रिटायर्ड फौजी ने स्वयं को गोली मारी है. मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. मौके से साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं."- जितेंद्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी, उद्योग नगर थाना
इसे भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान गोली लगने से आरएसी के जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस
उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि यह घटनाक्रम प्रेम नगर थर्ड इलाके में बुधवार रात को हुआ है. इस मामले में निजी अस्पताल से उनके पास सूचना आई थी. इसकी सूचना पर ही पुलिस रात मौके पर पहुंच गई थी. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया था. मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. घटनाक्रम के समय मृतक की पत्नी खाना बना रही थी और बेटी भी घर पर ही मौजूद थी. यह घटना क्यों हुई, इस संबंध में कोई खुलासा कारणों का नहीं हो पाया है. इनके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सूरजमल ने बताया कि मृतक अरविंद सिंह चौधरी 45 वर्ष का है वह निजी स्कूलों में वर्तमान में गार्ड की ड्यूटी दे रहा था और रिटायर्ड फौजी है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी है, जो कोटा में ही परिवार के साथ रहता था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम आज करवाया जाएगा.