उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाद में रिटायर डाक कर्मी ने पत्नी और बेटे को मारे थप्पड़, फिर पार्क में जाकर कर ली आत्महत्या - Lucknow retired worker suicide - LUCKNOW RETIRED WORKER SUICIDE

लखनऊ में पत्नी और बेटे से विवाद में रिटायर डाक कर्मी ने आपा खो दिया. उसने दोनों को थप्पड़ मार दिए. इसके बाद पार्क में जाकर आत्महत्या कर ली.

रिटायर डाक कर्मी ने विवाद के बाद आत्महत्या कर ली.
रिटायर डाक कर्मी ने विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. (Photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 7:17 AM IST

लखनऊ :राजधानी के तालकटोरा क राजाजीपुरम ई-ब्लॉक स्थित पार्क में रिटायर डाक कर्मी ने पत्नी और बेटे से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए. वे उसे लेकर रानी लक्ष्मी बाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक राजाजीपुरम ई-ब्लॉक 1916 निवासी लक्ष्मी नारायण कुछ समय से अवसाद में चल रहे थे. वह डाक विभाग से लिपिक के पद से रिटायर हुए थे. शनिवार की रात लक्ष्मी नारायण की पत्नी रेखा और बेटे शिवा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर लक्ष्मी नारायण ने पत्नी और बेटे को थप्पड़ जड़ दिया.

घटना के बाद पत्नी रेखा आलमबाग स्थित अपने मायके चली गई. वहीं शिवा भी कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर चला गया. इसके बाद घर में अकेले लक्ष्मी नारायण कुछ देर बाद मकान के सामने स्थित पार्क में चले गए. वहां रात करीब 10 बजे उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की. इससे वह लहूलुहान हो गए. शोर सुनकर मौके पर लोग पहुंच गए.

पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजन लक्ष्मी नारायण को रानी लक्ष्मी बाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर तालकटोरा कैलाश चन्द्र दुबे के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :काशी में अमित शाह ने पीएम मोदी के रोड शो की परखी तैयारियां, आज प्रतापगढ़, गोंडा और रायबरेली में करेंगे जनसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details