लखनऊ: राजधानी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब पूर्व पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. शहर के मोहनलालगंज में चोरों ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह भदौरिया के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने राष्ट्रपति वीरता पदक, 20 लाख के जेवर और 25 हजार नगदी पार कर दी. मोहनलालगंज थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी है. इस वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. अपने ही विभाग के पूर्व इंस्पेक्टर का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों के जान माल की हिफाजत की बात करना तो दूर की बात है.
सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह भदौरिया के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके भाई की मौत हो गई थी. भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने वह परिवार के साथ पैतृक घर अमेठी गए थे. शनिवार को जब उनका बेटा वरुण घर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था. घर का पूरा सामान इधर उधर पड़ा था. अलमारी में रखे करीब 20 लाख रुपये के जेवर, 25 हजार रुपये नगदी और उन्हें मिला राष्ट्रपति वीरता पदक समेत जरूरी कागजात गायब थे. सूचना पर आनन- फानन में वह भी घर लौट आए. विजय के मुताबिक पहले भी घर में चोरी हो चुकी है. चोरी की सूचना पर एसीपी मोहनलालगंज राधा रमण सिंह व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.