उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर फिर चोरी, राष्ट्रपति वीरता पदक सहित लाखों के जेवरात गायब - Theft again retired inspector house - THEFT AGAIN RETIRED INSPECTOR HOUSE

लखनऊ में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर से राष्ट्रपति वीरता पदक समेत जेवर हुए चोरी. इससे पहले भी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर चोरी हो चुकी है. जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 11:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब पूर्व पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. शहर के मोहनलालगंज में चोरों ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह भदौरिया के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने राष्ट्रपति वीरता पदक, 20 लाख के जेवर और 25 हजार नगदी पार कर दी. मोहनलालगंज थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी है. इस वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. अपने ही विभाग के पूर्व इंस्पेक्टर का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों के जान माल की हिफाजत की बात करना तो दूर की बात है.

सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह भदौरिया के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके भाई की मौत हो गई थी. भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने वह परिवार के साथ पैतृक घर अमेठी गए थे. शनिवार को जब उनका बेटा वरुण घर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था. घर का पूरा सामान इधर उधर पड़ा था. अलमारी में रखे करीब 20 लाख रुपये के जेवर, 25 हजार रुपये नगदी और उन्हें मिला राष्ट्रपति वीरता पदक समेत जरूरी कागजात गायब थे. सूचना पर आनन- फानन में वह भी घर लौट आए. विजय के मुताबिक पहले भी घर में चोरी हो चुकी है. चोरी की सूचना पर एसीपी मोहनलालगंज राधा रमण सिंह व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.

एसीपी मोहनलालगंज राधा रमण सिंह का कहना है कि चोरी को मामला दर्ज कर लिया गया है. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लुलु मॉल की आइसक्रीम में निकला था कीड़ा, वीडियो वायरल होने पर पहुंची FSDA टीम ने सिर्फ दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details