देहरादून:बीजेपी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ उत्तराखंड सम्मेलन में बीजेपी सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को जहां अपना समर्थन दिया तो वहीं पेंशन के मुद्दे को भी उठाने की मांग रखी. जिस पर उन्होंने उनकी मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जब से पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली, तब से कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. आज पूरा देश मोदीमय हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और देश की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब, किसान, मातृशक्ति, युवा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों काम हुए हैं. साथ ही भारत के मान सम्मान, संस्कृति और विरासत के लिए कई काम हुए हैं.
इसके अलावा मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार धाम से कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उत्तराखंड की पांचों की पांचों सीटें बीजेपी दोगुने अंतर से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार नारा साकार होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड से होने जा रही है.