उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठग मास्टर पार्षद पति का एक और कारनामा, रिटायर्ड कर्नल को लगाया ₹54.50 लाख का चूना, अब तक 9 FIR दर्ज - FIR On Dehradun Councillor Husband

FIR On Dehradun Councillor Husband देहरादून में रिटायर्ड कर्नल ने ऋषि नगर के पार्षद पति राकेश तिनका के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि राकेश ने पीड़ित से 54.50 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए हैं.

FIR On Dehradun Councillor Husband
ठग मास्टर पार्षद पति का एक और कारनामा (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 28, 2024, 7:20 PM IST

देहरादूनः भाजपा के ऋषि नगर के निर्वतमान पार्षद पति राकेश तिनका के खिलाफ धोखाधड़ी का एक ओर मामला दर्ज हुआ है. मामला जमीन सौदे से जुड़ा है. सेना से रिटायर्ड कर्नल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरा मामला 54.50 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है. देहरादून पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अभी तक धोखाधड़ी से संबंधित 9 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 3 मुकदमों में 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी है.

थाना रायपुर पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड कर्नल सीएम नौटियाल निवासी ननूर खेड़ा, तपोवन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी एक जमीन सहस्त्रधारा रोड में स्थित है. जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी उसके पास है. उन्होंने जमीन कुलदीप गोस्वामी से खरीदी थी. जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर है.

10 जून 2024 को ऋषि नगर की निर्वतमान पार्षद नीतू का पति राकेश तिनका ने उससे मुलाकात की और कहा की जमीन की रजिस्ट्री उनके बेटे (जो विदेश में रहता है) के नाम पर गैर कानूनी तौर से कुलदीप गोस्वामी ने कर दी थी. जबकि उस समय उस भूमि की स्वामी गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी थी. राकेश तिनका ने बताया कि जल्द इस जमीन पर गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी कब्जा कर लेगी.

आरोपी राकेश की झूठी बातें सच मानकर पीड़ित रिटायर्ड कर्नल परेशानी में आ गया. इसका फायदा उठाते हुए राकेश ने कहा कि, उसकी पत्नी उस क्षेत्र की 20 साल से पार्षद है. उसके गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी के अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं. इस जमीन को सर्किल रेट पर पीड़ित के बेटे के नाम पर सही रजिस्ट्री करवा देगा और फिर इस जमीन को बहुत अच्छे दामों पर बिकवा भी देगा.

इस काम के लिए राकेश ने पीड़ित कर्नल से 55 लाख रुपए की मांग की. जिसमें प्लॉट की कीमत और रजिस्ट्री का खर्च शामिल था. इसके बाद पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों पर राकेश तिनका को कुल 54 लाख 50 हजार रुपए दिए. लेकिन एक महीना होने के बाद भी राकेश तिनका ने न ही जमीन की गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी से पीड़ित बेटे के नाम रजिस्ट्री करवाई है और न ही धनराशि वापस की. पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी राकेश तिनका रुपए वापस करने में टालमटोल करने लगा.

थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल की तहरीर के आधार पर आरोपी राकेश तिनका के खिलाफ धोखाघड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:7 मुकदमे दर्ज होने के बाद पार्षद पति का एक और 'कांड', बेच डाली सरकारी जमीन, ₹80 लाख लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details