बलरामपुर :जिले के तातापानी गांव निवासी दिलीप रोहित पिछले 22 सालों से इंडियन आर्मी के जवान के रूप में देश की सेवा कर रहे थे. पिछले दिनों ही दिलीप रोहित सेना से रिटायर हुए हैं. रिटायरमेंट के बाद सोमवार को रोहित अपने गृह ग्राम तातापानी पहुंचे. इस दौरान परिजनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े के साथ अपने बेटे का स्वागत किया.
बलरामपुर में आर्मी से रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत, 22 सालों तक की देश सेवा - BALRAMPUR RETIRED ARMY JAWAN
इंडियन आर्मी में 22 साल देश की सेवा करने के बाद रिटायर्ड होकर लौटे जवान दिलीप रोहित का तातापानी गांव में भव्य स्वागत किया गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 2, 2024, 9:59 PM IST
|Updated : Dec 2, 2024, 10:28 PM IST
22 सालों तक सेवा देने के बाद हुए रिटायर : इंडियन आर्मी के रिटायर्ड जवान दिलीप रोहित की साल 2003 में इंडियन आर्मी में ज्वाइनिंग हुई थी. करीब 22 सालों तक देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं देने के बाद रोहित बीते 30 नवंबर 2024 को मेजर के पद से रिटायर हुए. जिसके बाद आज 2 दिसंबर को अपने गृह ग्राम तातापानी पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही परिवार के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. बलरामपुर शहीद पार्क में रोहित ने शहीद जवानों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इस दौरान बलरामपुर से तातापानी तक बाइक रैली भी निकाली गई.
साल 2003 में किया सेना ज्वाइन : रिटायर्ड जवान दिलीप रोहित ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इंडियन आर्मी में साल 2003 में ज्वाइनिंग करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग गोवा में हुई थी. जिसके बाद वह पुणे, जम्मु कश्मीर, पंजाब, अंबाला, अनंतनाग सहित देश के कई राज्यों में सेवाएं देते रहे. अब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से रिटायर हुए हैं. जिसके वे अपने पैतृक गांव तातापानी पहुंचे हैं. गांव पहुंचकर रोहित ने तातापानी के तपेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना किया.
आज मुझे अपने गांव वापस आने के बाद ऐसा लग रहा है कि मैं अकेला सर्विस नहीं कर रहा था, बल्कि सभी लोग मिलकर योगदान दे रहे थे. जो सहानुभूति आज लोगों ने दिखाया है, उसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि लोगों की जो सहानुभूति है और जो अपनापन प्यार दिया, इसके लिए सभी को धन्यवाद : दिलीप रोहित, रिटायर्ड मेजर, इंडियन आर्मी
देश और समाज सेवा करने की अपील : रिटायर होने के बाद अपने घर पहुंचे जवान दिलीप रोहित ने युवाओं से विशेष अपील की है. रोहित ने अपील किया कि युवाओं को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य करने और देश व समाज की सेवा में योगदान देना चाहिए. रोहित का कहना है कि वह रिटायरमेंट के बाद अपने गांव में ही परिवार और गांव के लोगों के बीच रहकर आगे का समय बिताना चाहते हैं.