सचिव शिवलाल, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊःउत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं यानी हाई स्कूल (पूर्व मध्यमा) व 12वी यानी इंटरमीडिएट (उत्तर मध्यमा) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. 12वीं में श्री संस्कृत महाविद्यालय सुलतानपुर की छात्रा पूनम तिवारी ने 82.85% नंबर लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं, 10वीं में श्री राम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बहराइच की मानसी चौरसिया ने 90.07% अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप पर रही.
कुल 86.83 परीक्षार्थी हुए पास
वहीं, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि पूर्व मध्यमा हाई स्कूल में इस बार 87.42 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. जबकि उत्तर मध्यमा 11वीं और 12वीं को जोड़कर कुल 86.83 परीक्षार्थी पास हुए हैं. पूर्व मध्यमा परीक्षा में कुल 19232 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 16816 परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 14701 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. इस वर्ष पास होने वाले छात्रों की संख्या 10703 और छात्राओं की संख्या 3998 है.
परीक्षा में कुल 13784 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
उन्होंने बताया कि उत्तर माध्यमा में कुल 13784 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 11873 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. इसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या 8523 और छात्राओं की संख्या 3350 है. संस्कृत बोर्ड की परीक्षा 23 फरवरी से 20 मार्च तक हुईं थी. मूल्यांकन 10 दिन में ही कर लिया गया. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि इस बार के संस्कृत शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में करीब 2.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इस साल हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में पास होने वाले सभी परीक्षार्थियों की संख्या 86.63% है, जबकि पिछले साल करीब 89.11% इन दोनों परीक्षा में पास हुए थे.
वहीं, साल 2022 की बात करें तो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की दोनों परीक्षा में कुल 79.45% अभ्यर्थी ही पास हुए थे. सचिन ने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 1476 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं द्वितीय श्रेणी से 611 और तृतीय श्रेणी से 14 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय की प्रथम श्रेणी में 4589 परीक्षार्थी पास हुए हैं. द्वितीय श्रेणी से 4844 और तृतीय श्रेणी से 281 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सचिव ने बताया कि संस्कृत शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 11 मूल्यांकन के बनाए गए थे. हर मूल्यांकन केंद्र पर उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था.
अगले साल 11वीं की परीक्षा के अंक नहीं जोड़े जाएंगे
सचिव शिवलाल ने बताया कि इस साल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में हाई स्कूल में 9वीं कक्षा के परिणाम नहीं जोड़े गए हैं. हाई स्कूल का रिजल्ट केवल इस वर्ष के परीक्षा के आधार पर जारी हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 11वीं और 12वीं दोनों के परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं. अगले वर्ष होने वाले बोर्ड परीक्षा में केवल 12वीं की परीक्षा के आधार पर ही इंटरमीडिएट का परीक्षा फल जारी किया जाएगा.
12वीं के प्रदेश टॉपर्स की लिस्ट
- पूनम तिवारी श्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर 82.85%
- गुर्मिता श्री मदयनाथ कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अमरोहा 80.71%
- रितु सिंह रामटहल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ 79.92%
- बिंदु पटेल श्री भुवाल संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय आज़मगढ़ 79.23%
- शिल्पी श्री मदयनाथ कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अमरोहा 79.08%
- रिया श्री मदयनाथ कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अमरोहा 79%
- राधिका श्री मदयनाथ कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अमरोहा 78.92%
- अनमोल मिश्रा निशुल्क गुरुकुल संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय अयोध्या 78.85%
- आरती मिश्रा हिंदू संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर 78.85%
- प्रिंसी श्री राज जानकी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय जौनपुर 78.77%
- अवंतिका श्री मदयनाथ कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अमरोहा 78.77%
10वीं के प्रदेश टॉपर्स की लिस्ट - मानसी चौरसिया श्री राम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बहराइच 90.07
- गरिमा चौरसिया महाजनान संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बहराइच 89.28%
- मुस्कान कमलापति संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर 89.0%
- शालिनी चौरसिया श्री राम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बहराइच 88.78%
- अभिषेक तिवारी धर्म प्राण कोठावाल संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ 8.64%
- अंजलि ईश मार्ग संस्कृत विद्यालय आजमगढ़ 88.50%
- शिवानी पाल कमलापति संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर 88.50
- रुद्र प्रताप यादव स्वामी शिवानंद परमहंस संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय गाज़ीपुर 88.42%
- अर्पिता दुबे ईश मार्ग संस्कृत विद्यालय आजमगढ़ 88.82%
- सवया यादव श्री राम टहल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ 88.21%
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, सीतापुर का रहा जलवा, यहीं से दोनों के टॉपर - UP Board Result 2024
ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस