राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं के नतीजे जारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर टॉपर्स को दी बधाई - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार शाम को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया. पुरुष संवर्ग में 10वीं कक्षा में दौसा के सचिन ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं 12वीं में चूरू के मनीष को राज्य में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. दसवीं के महिला संवर्ग में राजसमंद की डिम्पल और बारहवीं में चितौड़गढ़ की प्रियंका जाट प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं.

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं का परिणाम  जारी
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं का परिणाम जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 7:52 PM IST

जयपुर.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर- नवम्बर 2023 स्ट्रीम-2 की गत दिसम्बर-जनवरी माह में आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया. इसके तहत कक्षा 10वीं का परिणाम 60.79 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का 62.29 प्रतिशत रहा.

पुरूष वर्ग में कक्षा 10 वी में दौसा के सचिन मीना ने 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं 12वीं में चूरू के मनीष प्रजापत ने 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, महिला वर्ग में कक्षा 10वीं में राजसमंद जिले की डिम्पल खटीक ने 73.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया जबकि कक्षा 12 वीं में चितौड़गढ़ की प्रियंका जाट ने 74.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. इन परीक्षाओं का परिणाम राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

पढ़ें: सूर्य सप्तमी पर स्कूलों में एक साथ 75 लाख छात्र-छात्राओं और लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद इन सभी टॉपर्स से फोन पर बात कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को आगे भी निरंतर पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त और राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और राजस्थान स्टेट ओपन स्केल के सचिव साहब सिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details