जयपुर.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर- नवम्बर 2023 स्ट्रीम-2 की गत दिसम्बर-जनवरी माह में आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया. इसके तहत कक्षा 10वीं का परिणाम 60.79 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का 62.29 प्रतिशत रहा.
पुरूष वर्ग में कक्षा 10 वी में दौसा के सचिन मीना ने 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं 12वीं में चूरू के मनीष प्रजापत ने 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, महिला वर्ग में कक्षा 10वीं में राजसमंद जिले की डिम्पल खटीक ने 73.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया जबकि कक्षा 12 वीं में चितौड़गढ़ की प्रियंका जाट ने 74.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. इन परीक्षाओं का परिणाम राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट पर देख सकते हैं.