ETV Bharat / state

नसबंदी के बाद महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप - WOMAN DIES IN JHALAWAR

झालावाड़ के एक अस्पताल में महिला के नसबंदी ऑपरेशन के दो दिन बाद मौत पर हंगामा हो गया.

Woman dies in Jhalawar
नसबंदी के बाद महिला की संदिग्ध मौत (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 7:02 PM IST

झालावाड़: पिड़ावा प्राथमिक अस्पताल में महिला के नसबंदी ऑपरेशन के दो दिन बाद संदिग्ध मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने गुरुवार को महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल में कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए. बाद में प्रशासन ने एक परिजन को संविदा पर नौकरी और दो लाख रुपए का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. मामले में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान ने बताया कि पिड़ावा प्राथमिक चिकित्सालय में अरनिया निवासी मुनिया ने मंगलवार को नसबंदी ऑपरेशन कराया था.

महिला की मौत मामले में जांच कमिटी देगी रिपोर्ट (ETV Bharat Jhalawar)

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद ब्लड नहीं रुकने पर महिला को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों को आर्थिक सहायता सहित एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीम अभिषेक चारण की उपस्थिति में महिला परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता तथा एक परिजन को संविदा कर्मचारी पर नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan: कोटा में किशोर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, कहा- स्कूल से किया टर्मिनेट, इसलिए की खुदकुशी - DEATH OF TEENAGER IN KOTA

साजिद खान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद पांच सदस्यों की डॉक्टर की एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम महिला की मौत के कारणों की जांच की करेगी. फिलहाल महिला के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि चिकित्सा टीम की जांच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

झालावाड़: पिड़ावा प्राथमिक अस्पताल में महिला के नसबंदी ऑपरेशन के दो दिन बाद संदिग्ध मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने गुरुवार को महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल में कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए. बाद में प्रशासन ने एक परिजन को संविदा पर नौकरी और दो लाख रुपए का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. मामले में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान ने बताया कि पिड़ावा प्राथमिक चिकित्सालय में अरनिया निवासी मुनिया ने मंगलवार को नसबंदी ऑपरेशन कराया था.

महिला की मौत मामले में जांच कमिटी देगी रिपोर्ट (ETV Bharat Jhalawar)

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद ब्लड नहीं रुकने पर महिला को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों को आर्थिक सहायता सहित एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीम अभिषेक चारण की उपस्थिति में महिला परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता तथा एक परिजन को संविदा कर्मचारी पर नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan: कोटा में किशोर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, कहा- स्कूल से किया टर्मिनेट, इसलिए की खुदकुशी - DEATH OF TEENAGER IN KOTA

साजिद खान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद पांच सदस्यों की डॉक्टर की एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम महिला की मौत के कारणों की जांच की करेगी. फिलहाल महिला के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि चिकित्सा टीम की जांच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.