दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बंदूक की नोंक पर रेस्टोरेंट में लूट, ग्राहकों को भी बनाया गया निशाना - Robbery in Restaurant in ghaziabad

Restaurant robbed at gunpoint: गाजियाबाद के इंद्रापुरी इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही रेस्टोरेंट में मौजूद कस्टमर्स के साथ भी लूट की गई.

Robbery in Restaurant in Ghaziabad
Robbery in Restaurant in Ghaziabad

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 11:49 AM IST

गाजियाबाद में रेस्टोरेंट में लूट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में अपराध रुकने का नाम नहीं रहा. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है. यहां लोनी बॉर्डर इलाके के इंद्रापुरी इलाके में दो बदमाश रेस्टोरेंट में घुसकर बंदूक की नोंक पर हजारों रुपये की लूट करके फरार हो गए. बदमाशों ने अपना चेहरा छुपाया हुआ था. एक बदमाश ने हेलमेट पहना था जबकि दूसरे ने गमछे से पूरे चेहरे को ढका हुआ था. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों बदमाश आम कस्टमर्स की तरह रेस्टोरेंट में एंट्री करते हैं और फिर लोगों को धक्का देकर सीधे काउंटर पर पहुंचते हैं. इनमें एक शख्स के नाम में बंदूक साफ देखी जा सकती है. इसी शख्स ने हथियार के दम पर रेस्टोरेंट में लूट की. लूट की राशि करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि यहां से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है बावजूद इसके अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है. उसने बताया कि बदमाशों ने ग्राहकों को भी डराया धमकाया और उनके पर्स छीने गए.

ये भी पढ़ें-लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला ने की आत्महत्या, जांच के घेरे में लिव-इन पार्टनर

पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि लूट के बाद बदमाश दिल्ली की तरफ भाग गए होंगे, क्योंकि पास में ही दिल्ली बॉर्डर लगता है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है. वारदात के बाद इलाके के अन्य दुकानदार भी काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में धीरे-धीरे तापमान में हो रही वृद्धि, जानें आज कैसी रहेगी एक्यूआई व मौसम की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details