नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में अपराध रुकने का नाम नहीं रहा. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है. यहां लोनी बॉर्डर इलाके के इंद्रापुरी इलाके में दो बदमाश रेस्टोरेंट में घुसकर बंदूक की नोंक पर हजारों रुपये की लूट करके फरार हो गए. बदमाशों ने अपना चेहरा छुपाया हुआ था. एक बदमाश ने हेलमेट पहना था जबकि दूसरे ने गमछे से पूरे चेहरे को ढका हुआ था. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों बदमाश आम कस्टमर्स की तरह रेस्टोरेंट में एंट्री करते हैं और फिर लोगों को धक्का देकर सीधे काउंटर पर पहुंचते हैं. इनमें एक शख्स के नाम में बंदूक साफ देखी जा सकती है. इसी शख्स ने हथियार के दम पर रेस्टोरेंट में लूट की. लूट की राशि करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि यहां से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है बावजूद इसके अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है. उसने बताया कि बदमाशों ने ग्राहकों को भी डराया धमकाया और उनके पर्स छीने गए.