राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डेंटल कॉलेज में हंगामा, रेजिडेंट्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप - Protest in dental College - PROTEST IN DENTAL COLLEGE

जयपुर के सरकारी डेंटल कॉलेज के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें हटाने की मांग की. प्रिंसिपल पर एक प्राइवेट महिला डॉक्टर का समर्थन करने का आरोप है.

रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का प्रदर्शन
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 4:10 PM IST

जयपुर : आरयूएचएस से संबद्ध सरकारी डेंटल कॉलेज के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने गुरुवार को प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए है. रेजिडेंट्स ने प्रिंसिपल पर एक प्राइवेट महिला डॉक्टर का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज में दखलअंदाजी का आरोप लगाया. हालांकि, प्रिंसिपल ने अपने उपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है.

शास्त्री नगर स्थित सरकारी डेंटल कॉलेज में रेजिडेंट चिकित्सकों ने जमकर हंगामा किया. प्रिंसिपल से इस्तीफा की मांग करते हुए स्ट्राइक कर दी और नारेबाजी की. नारेबाजी से नाराज होकर प्रिंसिपल ने प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल किए जा रहे पोस्टर्स को फाड़ दिया. रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने आरोप लगाए कि एक प्राइवेट प्रैक्टीशनर्स द्वारा रेजिडेंट चिकित्सकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. रेजिडेंट्स का कहना है कि प्राइवेट प्रैक्टीशनर्स ओरल सर्जरी विभाग के सभी मामलों और मरीजों के इलाज की प्रक्रिया में दखलअंजादी करती हैं, जबकि उनका अस्पताल से कोई लेना-देना नहीं है.

रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल जारी, SMS अस्पताल की OPD में मरीजों को बांधी राखी - kolkata rape murder case

रेजिडेंट चिकित्सकों ने यह भी कहा कि प्राइवेट डॉक्टर ओपीडी में रेजिडेंट के नाम पर अधीकृत मरीजों को बहला कर उनकी सर्जरी करती हैं और रेजिडेंट्स के साथ बद्तमीजी करना उनका रोजमर्रा का काम है. रेजिडेंट्स का आरोप है कि डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनय कुमार का उन्हें पूरा समर्थन है. इस मामले में पहले भी आरयूएचएस को शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है.

विश्वविद्यालय ने जारी किया था नोटिस :कुछ समय पहले इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिस भी डेंटल कॉलेज को जारी किया गया था और डॉक्टर को लेकर जानकारी मांगी गई थी. इसके बावजूद रेजिडेंट चिकित्सकों का आरोप है कि कॉलेज ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में प्रिंसिपल ने उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है. प्रिंसिपल डॉ. विनय ने कहा कि प्राइवेट डॉक्टर कोई नहीं है. ये मुझे बदनाम करने की साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details