झालावाड़:जिले की एसीजेएम कोर्ट में गुरुवार को अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही देने पहुंचे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने हंगामा खड़ा कर दिया. यही नहीं सीनियर डॉक्टर के द्वारा इस दौरान कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की गई. इस बीच वहां मौजूद अधिवक्ताओं तथा रेजिडेंट डॉक्टर के बीच मामूली झड़प भी हुई. बाद में बार के सदस्यों ने इसकी शिकायत कोर्ट रूम के बाहर मौजूद चालानी गार्ड को की. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को कोतवाली थाने ले जाया गया.
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि झालावाड़ एसीजेएम कोर्ट के चालानी गार्ड के द्वारा सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक के कोर्ट परिसर में हंगामा करने की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्वत संज्ञान लेकर रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक को पाबंद किया है. उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर को हंगामा करता देखा, तो उसे कुछ समय के लिए अस्थाई बैरक में रखा गया.