छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी,वार्डों की आरक्षण सूची जारी - URBAN BODY ELECTION

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जगदलपुर में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसमें निगम और नगर पंचायत वार्ड के लिए आरक्षण हुआ.

URBAN BODY ELECTION
जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2024, 4:33 PM IST

जगदलपुर : विधानसभा, लोकसभा के बाद अब छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय का चुनाव आगामी दिनों में सम्पन्न होगा.चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम और नगर पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बस्तर संभाग के एकमात्र नगरनिगम जगदलपुर के 48 वार्डों के लिए आरक्षण पर सुनवाई की कार्रवाई पूरी हुई.


21 वार्ड आरक्षित : बस्तर कलेक्टर हरीश एस. ने बताया कि नगर निगम जगदलपुर के सभी वार्डो के लिए आरक्षण की कार्यवाही पूरी हुई. 48 वार्डो में अनुसूचित जाति के लिए 3 सीट, अनुसूचित जनजाति के लिए 9 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 9 सीट और सामान्य के लिए 27 सीट का आबंटन हुआ है.

नगर निगम और नगर पंचायत के लिए आरक्षण कार्यवाही पूरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

48 वार्डों में से 16 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. महिलाओं को अनुसूचित जाति में 1, अनुसूचित जनजाति में 3, अन्य पिछड़ा वर्ग में 3 और सामान्य में 09 को आरक्षण मिला है. इसके अलावा बस्तर के नगर पंचायत में भी आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई- हरीश एस. कलेक्टर बस्तर

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बस्तर नगर पंचायत के लिए भी आरक्षण कार्यवाही पूरी :बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों में 9 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित, सामान्य वर्ग के लिए 6 सीट आरक्षित की गई है. जिसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 3 सीट एवं सामान्य के लिए 2 महिला सीट आरक्षित किया गया है. नगर पंचायत बस्तर में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं किया गया है.

मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में आरक्षण विवाद, कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी ने आरोपों को बताया राजनीतिक

सूरजपुर जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल, आगजनी से बचने के बताए गए तरीके

राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर हंगामा, कम भुगतान को लेकर मंत्री बोले किसानों के साथ हुआ अन्याय

ABOUT THE AUTHOR

...view details