रायपुर: रायपुर पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री वीरेंद्र खटीक ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की कैटेगरी को केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है. अब इनकी श्रेणी को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया है. सरकारी नौकरी में दिव्यांगों के आरक्षण को बढ़ाकर तीन से चार प्रतिशत तक किया है. इसके अलावा दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की मदद दी जा रही है.
दिव्यांगों को नौकरी में आरक्षण का कोटा बढ़ा: दिव्यांगों को नौकरी में दिए जाने वाले आरक्षण का कोटा बढ़ा दिया गया है. यह आरक्षण अब तीन से बढ़ाकर चार फीसदी किया गया है. केंद्र सरकार की नौकरियों में इस कोटे को बढ़ाया गया है. आरक्षण की सुविधा देने से दिव्यांगों को केंद्र सरकार की तरप से निकाली गई नौकरियों में भर्ती मिल सकेगी. इससे उनका आर्थिक विकास होगा.
शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांगों को मदद मिल रही: शिक्षा के क्षेत्र में भी दिव्यांगों को हर तरह की मदद देने का ऐलान सरकार की तरफ से पहले ही किया जा चुका है. अब शासकीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश के लिए दिव्यांगों को सुविधाएं मिलेंगी. यहां इनकी आरक्षित सीटों को बढ़ाकर तीन से पांच फीसदी तक किया गया है. इस सुविधा से दिव्यांगजन अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे.