राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन दिन बाद भी बोरवेल से नहीं निकल सकी मासूम चेतना, सदमे में परिवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - KOTPUTLI BOREWELL INCIDENT

कोटपुतली में बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम बच्ची चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

KOTPUTLI BOREWELL INCIDENT
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (ETV BHARAT Kotputli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 6:26 PM IST

कोटपुतली-बहरोड :कोटपुतली के बड़ियाली गांव में बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची को तीन दिन बाद भी बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. पाइलिंग मशीन द्वारा जारी खुदाई का काम अब अंतिम चरण में है. साथ ही 160 फीट की खुदाई के बाद अब जल्द ही 10 फीट की एल शेप सुरंग बनाने का काम शुरू किया जाएगा. वहीं, बच्ची को बोरवेल में गिरे 70 घंटे से अधिक समय हो चुका है. हालांकि, रेस्क्यू टीम की ओर से लगातार प्रयास जारी है.

मौके पर कोटपुतली बहरोड जिले की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित आलाधिकारी मौजूद हैं. जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित उतराखंड से आई टनल रेस्क्यू टीम खुदाई व अन्य प्लानिंग में लगी हुई है, ताकि बच्ची को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. साथ ही दूसरी मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा है. इधर, राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -बोरवेल में फंसी चेतना को बचाने के लिए दो तकनीक फेल होने के बाद पाइलिंग मशीन पर टिकी निगाहें, खुदाई जारी - BOREWELL ACCIDENT

वहीं, मासूम चेतना की सलामती के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही प्रदेश भर के लोग प्रार्थना कर रहे हैं. बच्ची के परिजनों की बात करें तो पूरा परिवार सदमे में है. बच्ची की मां पिछले तीन दिनों से खाना तक नहीं खाई है. इन सब के बावजूद प्रशासन का दावा है कि पाइलिंग मशीन की मदद से अब जल्द ही बच्ची को बाहर निकाल लिया जाएगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details