उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहस्त्रताल ट्रेक पर SDRF ने भी संभाली सेना के साथ रेस्क्यू की कमान, 11 एयरलिफ्ट, 9 ट्रेकर्स की मौत - Uttarkashi Sahastra Tal Trek Accident - UTTARKASHI SAHASTRA TAL TREK ACCIDENT

Uttarkashi Sahastra Tal Trek Accident सहस्त्रताल में मौसम खराब होने से फंसे 11 ट्रेकर्स का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि 9 ट्रेकर्स की मौत हो चुकी है. इनमें 5 ट्रेकर्स की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. अन्य 4 ट्रेकर्स की डेड बॉडी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. ट्रेकिंग पर गए 2 अन्य ट्रेकर्स वापस आ रहे हैं. ट्रेकिंग पर 22 सदस्यों का दल गया था.

Sahastratal Trek Rescue Operation
सहस्त्रताल ट्रेक रेस्क्यू ऑपरेशन (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 5, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 5:03 PM IST

सहस्त्रताल ट्रेक पर SDRF ने भी संभाली सेना के साथ रेस्क्यू की कमान. (VIDEO_ETV BHARAT)

देहरादूनःउत्तरकाशी जिले के सहस्त्रताल में ट्रेकिंग पर गई 22 सदस्य दल मौसम खराब होने के चलते फंस गए. ऐसे में सहस्त्रताल में फंसे हुए कई ट्रेकर्स को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मई को 22 सदस्य ट्रेकिंग टीम में से 20 लोग सहस्त्रताल में ट्रेकिंग के लिए रवाना हुए थे. जब टीम 3 जून को सहस्त्रताल से वापस बेस कैंप की तरफ लौट रही थी, तभी मौसम खराब होने से ट्रेकिंग टीम फंस गई. एसडीआरएफ की ओर से अभी तक 11 लोगों का सकुशल रेस्क्यू करने के साथ ही 5 डेड बॉडी भी रिकवर कर ली गई है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि उत्तरकाशी जिले से सहस्त्रताल के लिए 22 सदस्य दल 29 मई को रवाना हुई थी. साथ ही 3 मई की शाम को जब ट्रेकिंग टीम सहस्त्र ताल से वापस आने लगी तो अचानक मौसम खराब हो गया और ट्रेकिंग टीम वहां फंस गई. इस ट्रेकिंग टीम में 22 लोग शामिल थे. लेकिन दो लोगों की तबीयत खराब होने के कारण 20 लोग ही सहस्त्रताल ट्रेकिंग पर गए थे. इन 20 लोगों में से 11 लोगों का रेस्क्यू कर देहरादून लाया जा चुका है. इन्हीं लोगों ने बताया कि उनके 9 साथियों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 5 ट्रेकर्स की बॉडी रेस्क्यू कर ली गई है, अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए अन्य 2 ट्रेकर्स को भी सकुशल बचा लिया गया है. थोड़ी ही देर में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच जाएगी.

आज शाम तक पूरा होगा रेस्क्यू: एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि जिन 11 लोगों का रेस्क्यू कर देहरादून लाया गया है, ये लोग बेस कैंप तक पहुंच चुके थे. लिहाजा हेलीकॉप्टर के माध्यम से इनको देहरादून लाया गया है. साथ ही बताया कि घटनास्थल पर मौसम खराब है जिस कारण पैदल एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. लेकिन जल्द ही वो घटना स्थल पर पहुंच जाएगी. ऐसे में एसडीआरएफ की पूरी कोशिश रहेगी कि आज शाम तक रेस्क्यू अभियान को पूरा किया जा सके.

मौसम खराब होने से फंसे ट्रेकर्स: मणिकांत मिश्रा ने कहा कि, हाई एल्टीट्यूड पर रेस्क्यू के दौरान तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत मौसम खराब होने की वजह से होती है. क्योंकि अगर बारिश या फिर बर्फबारी होती रही तो रेस्क्यू टीम को आगे बढ़ने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ट्रेकिंग एजेंसी के पास वैलिड परमिशन: वहीं, हर साल ट्रेकिंग पर गए ट्रेकर्स के फंसने की सूचना प्राप्त होती है जिस पर कमांडेंट ने बताया कि यह कोशिश की जाती है कि जो भी ट्रेकिंग पर ट्रेकर्स जाते हैं, वो स्वास्थ्य हो. ट्रेकिंग पर जाने के काबिल हो. उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में ट्रेकिंग पर गई इस टीम के पास वैलिड परमिशन था. लेकिन ट्रेकर्स के फंसने की वजह अचानक मौसम के खराब होना था. इस घटना में किसी भी ट्रेकर्स और एजेंसी की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है. ट्रेकिंग एजेंसी के तहत ट्रेकर्स को ट्रेकिंग पर भेजा जाता है. ऐसे में ट्रेकिंग एजेंसी की ओर से ही उनको मौसम समेत अन्य जानकारियां दी जाती है.

कोरोनेशन अस्पताल में चल रहा उपचार: उधर सकुशल देहरादून पहुंचे ट्रेकर्स के अनुसार, अचानक मौसम खराब होने के चलते तापमान में काफी गिरावट आ गई. जिस कारण इन 9 लोगों की मौत ठंड की वजह से हुई. एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि जिन 11 लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून लाया गया है, उन सभी को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेक पर 9 ट्रेकरों की मौत, वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 10 हुए एयरलिफ्ट

Last Updated : Jun 5, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details