देहरादूनःउत्तरकाशी जिले के सहस्त्रताल में ट्रेकिंग पर गई 22 सदस्य दल मौसम खराब होने के चलते फंस गए. ऐसे में सहस्त्रताल में फंसे हुए कई ट्रेकर्स को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मई को 22 सदस्य ट्रेकिंग टीम में से 20 लोग सहस्त्रताल में ट्रेकिंग के लिए रवाना हुए थे. जब टीम 3 जून को सहस्त्रताल से वापस बेस कैंप की तरफ लौट रही थी, तभी मौसम खराब होने से ट्रेकिंग टीम फंस गई. एसडीआरएफ की ओर से अभी तक 11 लोगों का सकुशल रेस्क्यू करने के साथ ही 5 डेड बॉडी भी रिकवर कर ली गई है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि उत्तरकाशी जिले से सहस्त्रताल के लिए 22 सदस्य दल 29 मई को रवाना हुई थी. साथ ही 3 मई की शाम को जब ट्रेकिंग टीम सहस्त्र ताल से वापस आने लगी तो अचानक मौसम खराब हो गया और ट्रेकिंग टीम वहां फंस गई. इस ट्रेकिंग टीम में 22 लोग शामिल थे. लेकिन दो लोगों की तबीयत खराब होने के कारण 20 लोग ही सहस्त्रताल ट्रेकिंग पर गए थे. इन 20 लोगों में से 11 लोगों का रेस्क्यू कर देहरादून लाया जा चुका है. इन्हीं लोगों ने बताया कि उनके 9 साथियों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 5 ट्रेकर्स की बॉडी रेस्क्यू कर ली गई है, अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए अन्य 2 ट्रेकर्स को भी सकुशल बचा लिया गया है. थोड़ी ही देर में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच जाएगी.
आज शाम तक पूरा होगा रेस्क्यू: एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि जिन 11 लोगों का रेस्क्यू कर देहरादून लाया गया है, ये लोग बेस कैंप तक पहुंच चुके थे. लिहाजा हेलीकॉप्टर के माध्यम से इनको देहरादून लाया गया है. साथ ही बताया कि घटनास्थल पर मौसम खराब है जिस कारण पैदल एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. लेकिन जल्द ही वो घटना स्थल पर पहुंच जाएगी. ऐसे में एसडीआरएफ की पूरी कोशिश रहेगी कि आज शाम तक रेस्क्यू अभियान को पूरा किया जा सके.