शिमला:हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 26 जनवरी को प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे. गणतंत्र दिवस के लिए होने वाली परेड की रिहर्सल रिज मैदान पर की जा रही है. परेड में 25 टुकड़ियां भाग लेगी.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "गणतंत्र दिवस का गौरवशाली दिन धूमधाम से मनाया जाएगा. परेड में पंजाब पुलिस सहित 25 टुकड़ियां हिस्सा लेगी. जिसमें राज्य पुलिस से सशस्त्र पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस, होम गार्ड और एनसीसी जैसे विभिन्न दल शामिल होंगे. यह एक ऐतिहासिक मौका है, ऐसे में इस विशेष अवसर के लिए रिहर्सल की जा रही है".