बलरामपुर : जिले में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ग्राउंड में परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा और प्रभारी पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी ध्वजारोहण : इस संबंध में जिले के अपर कलेक्टर आर एस लाल ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े यहां गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी और ध्वजारोहण करेंगी.
26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए आज रिहर्सल किया गया, जिसमें रिहर्सल से लेकर मार्च पास्ट किया गया. बलरामपुर जिला मुख्यालय में बतौर मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण करेंगी : आर एस लाल, अपर कलेक्टर, बलरामपुर