छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में गणतंत्र दिवस पर सांसद विजय बघेल ने किया ध्वजा रोहण

Republic Day Celebrate in Balod बालोद के गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद विजय बघेल ने ध्वजारोहण किया. सांसद विजय बघेल ने इसे जनता की इच्छाएं और आकांक्षओं को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर बताया है. Republic day 2024

Republic Day Celebrate in Balod
सांसद विजय बघेल ने किया ध्वजा रोहण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 12:02 PM IST

सांसद विजय बघेल ने किया ध्वजा रोहण

बालोद: जिले के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उन्होंने परेड की सलामी भी ली. सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वचन भी किया.

नया संकल्प लेने का बताया अवसर: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, "यह नया संकल्प लेने का अवसर है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी है. जनता की इच्छाएं और आकांक्षाए हैं, उन सब को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है. सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि अंतिम व्यक्ति तक शासन की हर योजना और हर विकास पहुंचे."
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता के प्रतीक कबूतर भी स्वतंत्र आसमान में छोड़े गए. सांसद विजय बघेल के साथ विधायक संगीता सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार समेत प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किया गया है. यहां राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं जगदलपुर के लालबाग मैदान में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया. सीएम साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

गणतंत्र दिवस में राजपथ पर 600 साल पुराने मुरिया दरबार की झांकी
जगदलपुर लालबाग मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय LIVE
75वां गणतंत्र दिवस: क्या है इस बार खास और क्या है थीम, जानें एक नजर में

ABOUT THE AUTHOR

...view details