हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर गहनता से जांच की जा रही है.

Republic Day 2025
Republic Day 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 10:39 AM IST

सिरसा:हरियाणा पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर है. प्रदेश की रेलवे पुलिस भी अलर्ट पर है. हर स्टेशन पर टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हर स्टेशन पर जांच की जा रही है. वहीं, पंजाब और राजस्थान के साथ सटे सिरसा में भी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है. सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. डॉग सिक्योर्ड की मदद से सिरसा के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है.

संदिग्धों पर पैनी नजर: जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा भी चेकिंग अभियान चलाया गया. जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने दावा किया है कि 26 जनवरी को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से चेकिंग की जा रही है. दिल्ली व पंजाब के साथ लगते हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

Republic Day 2025 (Etv Bharat)

हाई अलर्ट पर पुलिस: सिरसा में रेलवे, बस स्टैंड समेत अनेकों जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रेलवे पुलिस व सिरसा पुलिस हर जगह पर यात्रियों की तलाशी ले रही है. सामान की भी गहनता से भी जांच की जा रही है. कहीं संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर कार्रवाई के लिए भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है. सिरसा के रेलवे स्टेशन में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इन दोनों सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए. हर यात्री के सामान की पूरी गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कम पड़ा विदेश से MBBS कर लौटे छात्रों का आरक्षित कोटा, 168 डॉक्टरों को नहीं मिली इंटर्नशिप, काउंसिल कार्यालय के बाहर दिया धरना

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी ने NCC कैडेट और ANO के मेस भत्ते को बढ़ाया, जानें कब से मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details