पटना:26 जनवरी कोपूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर झंडोतोलन किया. तिरंगा को सलामी देकर राष्ट्रगान गाए. इस दौरान लालू यादव ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
राबड़ी देवी रही मौजूद: लालू प्रसाद के साथ-साथ तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी सहित कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे. बिहार पुलिस के सशस्त्र जवानों ने तिरंगा झंडा को सलामी दी. झंडा फहराने के बाद सभी ने एक दूसरे को शुभकामानएं दी.
तिरंगे झंडे को सलामी: गणतंत्र दिवस के मौके पर लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर झंडोत्तोलन किया. तेज प्रताप यादव के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी एवं बिहार पुलिस के जवानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाए.