राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ अजमेर में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न, मंत्री सुरेश सिंह रावत की फ्लैग होस्टिंग - REPUBLIC DAY 2025

अजमेर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पुलिस लाइन के मैदान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने फहराया झंडा
मंत्री सुरेश सिंह रावत ने फहराया झंडा (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 2:22 PM IST

अजमेर : 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अजमेर में पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया. वहीं, विविध आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. समारोह में 74 उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री रावत ने सम्मानित किया.

कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में ईआरसीपी प्रोजेक्ट का जिक्र किया. मंत्री रावत ने कहा कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 17 जिलों की सवा तीन करोड़ जनता को पेयजल मिल पाएगा. इन जिलों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मिल पाएगा. राजस्थान सरकार ने अजमेर को भी सौगात दी है. अजमेर में दो बड़े वॉटर टैंक बनाए जा रहे हैं. इन दोनों टैंक को भरने के बाद अजमेर में 2 वर्ष तक पानी की कमी नहीं आएगी. अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आजादी की लड़ाई में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया.

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने फहराया झंडा (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

पढ़ें.उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला पुलिस, हाडा रानी बटालियन, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने परेड में भाग लिया. कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इसके बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ, केंद्रीय कारागार समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार बैंड की प्रस्तुति दी. बैंड की स्वर लहरियों ने सभी को आकर्षित किया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम का भी शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 74 प्रतिभागियों को कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

अजमेर की बेटी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल :अजमेर के नवल यूनिट प्रभारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 2 राज नेवल यूनिट की कैडेट नेहा दाधीच का चयन 26 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में हुआ. नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में 2300 कैडेट्स में राजस्थान के 124 कैडेट्स शामिल हैं. इनमें 46 लड़कियां हैं. अजमेर की बेटी नेहा दाधीच गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें.गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन

कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजन को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त महेश शर्मा, अजमेर रेंज आईजी ओम प्रकाश, कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा, मेयर ब्रज लता हाडा समेत बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे. समारोह में अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति ककवानी ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details