बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में इन बूथों पर 10 मई को होगा पुनर्मतदान, दो पक्षों के बीच झड़प के कारण बाधित हुई थी वोटिंग - Repolling in Khagaria - REPOLLING IN KHAGARIA

Repolling At Two Booths In Khagaria: खगड़िया के सहरौन गांव स्थित दो बूथों पर पुनर्मतदान होगा. 10 मई को वोट डाले जाएंगे. असल में तीसरे चरण के तहत वहां 7 मई को जब वोटिंग हो रही थी, तब दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी, जिस वजह से मतदान बाधित हुआ था. इस मामले में 600 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

खगड़िया में मतदान
खगड़िया में मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 11:12 AM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया में लोकसभा चुनावके दौरान उपद्रव और झड़प करने वाले 600 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराएं लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडे ने फोन पर बताया कि मतदान के दिन हुए हंगामे के कारण मतदान प्रभावित हुआ था, इस वजह से वहां 10 मई को फिर से वोटिंग होगी.

खगड़िया में मतदान के दिन झड़प: दरअसल, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान सहरौन के मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. वहीं कुछ उपद्रवियों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाया था. गोगरी प्रखंड स्थित पौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 600 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया गया है.

"बीते मंगलवार को सहरौन गांव स्थित बूथ संख्या 182 और 183 पर सैकड़ों लोगों ने काफी हंगामा किया था. साथ ही उपद्रवियों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद खगड़िया पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की जांच जारी है और आरोपी की जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-थानाध्यक्ष

इन धाराओं के तहत FIR दर्ज:बताया कि आरोपियों पर सरकारी संपत्ति के नुकसान सहित झड़प करने, लोगों को भड़काने और आचार संहिता अधिनियम का उल्लंघन करने के तहत यह कार्रवाई की गई है. दर्ज एफआईआर में कई गंभीर धाराएं लगाई गई है, जिसमें 147, 148, 149, 307, 353, 332, 333, 323, 337, 338, 427, 120B, 135, 135A आदि शामिल है. बहरहाल प्रशासन का दावा है कि इस बार बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में वोट का बहिष्कार, कुछ लोगों मतदान करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, रुकी वोटिंग - Vote Boycott in Khagariya

ABOUT THE AUTHOR

...view details