झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खाट पर सिस्टम! मरीज को खाट पर लेकर इलाज कराने एक किलोमीटर दूर से पहुंचे ग्रामीण - Patient on cot - PATIENT ON COT

Relatives carried patient on cot to hospital. सिमडेगा में मरीज को खाट पर ले जाने की तस्वीर सामने आई है. कुरुमडेगी गांव में पुलिया न होने के कारण बीमार शख्स को खाट पर लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

relatives-carried-patient-on-cot-to-hospital-in-simdega
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 8:50 PM IST

सिमडेगा: एक ओर जहां देश 5G नेटवर्क और मेट्रो जैसे कार्यों की चर्चा कर रहा है. परंतु उन सबके बीच ग्रामीण क्षेत्रों का एक तबका ऐसा भी है. जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं दूसरी ओर सिमडेगा जिला के कई गांवों में आज भी सड़क के सुविधा नहीं होने के कारण मरीज को खाट पर लेटाकर कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है ताकि उसका इलाज कराकर उसकी जान बचाई जा सके.

जानकारी देते डीसी (ETV Bharat)

ऐसा ही मामला ठेठईटांगर प्रखंड के ताराबोगा पंचायत अंतर्गत कुरुमडेगी गांव का है. जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. गांव के फिरू सिंह कुरुमडेगी निवासी सोमवार रात अचानक बीमार पड़ गये. गांव तक पहुंचाने के लिए सड़क नहीं है, क्योंकि बीच में नदी है जिसपर अबतक कोई पुल नहीं बन पाया है. अंततः ग्रामीणों के सहयोग से फिरू सिंह को खटिया के सहारे धोकर करीब 01 किलोमीटर पैदल सफर तय करते हुए सड़क तक पहुंचाया गया ताकि समय से उसका इलाज हो सके.

खासकर यह समस्या बारिश के दिनों में ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि बारिश का पानी उतरने के कारण गाड़ियां पार नहीं हो पाती है. अगर एक छोटा पुल बन जाता तो इन ग्रामीणों की समस्याएं दूर हो जाती. मेट्रो और नेशनल हाईवे ना सही परंतु एक छोटी पुलिया बन जाने से गांव में एक पक्की सड़क तो बन जाती और विकास के जो सपना ग्रामीण देखते हैं. उसे पर एक पायदान तो और जुड़ जाता.

हालांकि ईटीवी भारत की खबर पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही उस जगह का सर्वे कराकर जो भी पुलिया आवश्यकता होगी. उसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ करना दी जाएगी ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके.

इसे भी पढ़ें- वक्त पर नहीं पहुंचाई जा सकी अस्पताल, सड़क के अभाव में टूटी सांसों की डोर! - Patient taking on cot

इसे भी पढ़ें- खटिया पर सिस्टम: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, खाट पर लादकर बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

इसे भी पढ़ें- खाट पर व्यवस्था! नदी में बाढ़ तो नहीं पहुंचा एंबुलेंस, खटिया पर अस्पताल लाते-लाते वज्रपात से झुलसी महिला ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details