पेंड्रा का किलर मौसा, पैसे वापस नहीं मिले तो दे दी मौत - Pendra Murder Case - PENDRA MURDER CASE
Relative murdered young man पेंड्रा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवक का शव मिला था.पुलिस ने शुरुआती जांच और मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर युवक के मौसा को गिरफ्तार किया है.Pendra Murder Case Solved
गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला था. शव उसी युवक के रिश्तेदार के घर मिला था.लिहाजा पुलिस ने विवेचना के बाद मृतक के मौसा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक का आरोपी मौसा के साथ पैसों को लेकर विवाद था. जिसके बाद आरोपी ने विवाद के दौरान लोहे के रॉड से प्राणघातक वार कर दिया.जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कहां का है मामला ?:ये पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव का है.जहां कृपाल सिंह के साढू का बेटा चौहान सिंह की मौत हुई थी.चौहान सिंह मरवाही थाना क्षेत्र के बरौर गांव का निवासी था. वो पिछले 4 माह से अपने मौसा कृपाल सिंह के घर पर ही रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. वो घर में ही बने एक अलग कमरे में रहा करता था. दो दिन पहले चौहान सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला था.जिसकी सूचना कोटवार ने पुलिस को दी थी.
''ब्लाइंड मर्डर की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामला संदिग्ध था तत्काल उच्च अधिकरियों के निर्देश पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड के साथ साइबर सेल की टीम मौके पर बुलाई गई. साक्ष्य के आधार पर हमने मृतक के मौसा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मौसा ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकारी.जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.जहां से उसे जेल भेजा गया है.'' नवीन बोडकर थाना प्रभारी पेण्ड्रा
पुलिस ने जांच के बाद मौसा को किया अरेस्ट :घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा थाना पुलिस और आलाधिकारी सहित साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पाया कि शव के सिर पर गहरे निशान हैं. मौके पर मिले साक्ष्य के आधार और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वॉड के संदेह पर मृत के मौसा कृपाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिस पर कृपाल सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. कृपाल सिंह ने बताया कि मृतक चौहान सिंह के साथ उसका पैसों का लेनदेन था.जिसे देने में चौहान सिंह आनाकानी कर रहा था.लिहाजा उसने लोहे के रॉड से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.