कोडरमा: जिले के सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले को लेकर जांच तेज हो गई है. जिला स्तरीय जांच टीम के बाद क्षेत्रीय उप महानिदेशक सिद्धार्थ सान्याल ने सतगावां का दौरा किया. जांच के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लिपिक सह लेखा प्रबंधक अजीत कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से गहन पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण भगत की लापरवाही पाई.
जांच टीम को लिपिक अजीत कुमार, बीपीएम मनोज राम, बीटीटी दिनेश चौधरी समेत अन्य की भूमिका भी संदिग्ध लगी. जांच के दौरान सामने आया कि इन लोगों ने मिलीभगत कर जननी सुरक्षा योजना की लाखों रुपये की राशि का बंदरबांट किया है. बता दें कि कोडरमा के सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने संस्थागत प्रसव के लिए महिलाओं को दी जाने वाली राशि को अपने परिजनों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कारनामा किया था.
जननी सुरक्षा योजना के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही अन्य योजनाओं का डाटा भी जांचा गया. क्षेत्रीय महानिदेशक सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना और अन्य योजनाओं की जांच की जा रही है, जिन लोगों के खातों में पैसे गए हैं उनका डाटा एकत्र कर लिया गया है, बैंक खाते से भी इसका मिलान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय अनियमितता हुई है, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भगत शामिल नहीं हैं, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण इतना बड़ा घोटाला हुआ है.