छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोने की चेन ने तुड़वाई शादी, शिकायत लेकर थाने पहुंची दुल्हन - Refused marry For dowry Gariyaband - REFUSED MARRY FOR DOWRY GARIYABAND

गरियाबंद में दहेज में सोने का चेन न मिलने से नाराज दूल्हा बगैर दुल्हन के बारात लेकर लौट गया. दुल्हन की शिकायत पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Gariaband Police Station
गरियाबंद थाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 4:50 PM IST

गरियाबंद में दहेज का केस (ETV Bharat)

गरियाबंद:शादी में सोने की चेन नहीं मिलने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस लौट गई. बारात लौटने के बाद दुल्हन और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. दुल्हन ने देर रात अपनी मां के साथ जाकर गरियाबंद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद गुरुवार को भी एसपी से मुलाकात पर पीड़ित दुल्हन ने दूल्हा पक्ष की शिकायत कर न्याय की मांग की है.

सोने की चेन नहीं मिली तो शादी से किया इनकार:दरअसल, ये पूरा मामला सीटी कोतवाली थाना गरियाबंद के रावण भाटा डागबंगला का है. यहां बुधवार को तनुजा की शादी बालोद के अनिल से होने वाला था. सभी रस्मों की अदायगी हो रही थी. इस बीच वरमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन और उसकी मां को काफी बेइज्जत किया और सोने के चेन की डिमांड की. तनुजा के पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है. लाचार मां ने पैसे न होने के कारण चेन न दे पाने की बात कही. इस पर दूल्हा बिफर गया और सैकड़ों लोगों के बीच दुल्हन और उसकी मां को बुरा भला कहने लगा. इसके बाद बगैर दुल्हन के बारात लेकर चला गया.

गरियाबंद थाना क्षेत्र में बुधवार रात तनुजा नाम की युवती की शादी होनी थी. सोने की चेन न मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर लौट गया. इधर, दुल्हन और उसकी मां ने देर रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. -जितेंद्र चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद

दुल्हन शिकायत लेकर पहुंची थाने: इधर, दूल्हे की नाराजगी के बाद दुल्हन और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, दुल्हन और उसकी मां देर रात गरियाबंद थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. दूसरे दिन गुरुवार को दोनों मां बेटी एसपी के पास पहुंची. दोनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही शादी की तैयारियों में खर्च किया गया सभी पैसों की डिमांड की. फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पूरे मामले में दुल्हन न्याय की मांग कर रही है. वहीं, दुल्हन की मां ने भी दूल्हा पक्ष से शादी का सारा खर्च दिलानें की मांग की है.

अक्षय तृतीया पर 17 गरीब कन्याओं की बदली जिंदगी, संस्था ने धूमधाम से करवाया सामूहिक विवाह - Akshaya Tritiya 2024
दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर ने मांगे रुपये, ACB ने पकड़ा - Raipur Mahila Thana In charge
नवविवाहिता ने की खुदकुशी,ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना समेत हत्या का आरोप , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की है रिश्तेदार - suicide in Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details