राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET पेपर लीक : मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की ED ने कुर्क की लाखों की प्रॉपर्टी - ED ACTION - ED ACTION

ED ACTION, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो मुख्य आरोपियों रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की चल-अचल संपत्तियों पर शिकंजा कसा है. ईडी ने दोनों की करीब 26.59 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है.

ED ACTION
REET पेपर लीक मामले में ED एक्शन (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 2:04 PM IST

जयपुर :राजस्थान में पेपर लीक गिरोह से जुड़े आरोपियों पर चौतरफा कार्रवाई जारी है. एक तरफ एसओजी पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पेपर लीक के जरिए की गई काली कमाई पर शिकंजा कस रही है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है.

ईडी के सूत्रों के अनुसार रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के चार बैंक खातों में जमा 10,89,259 रुपए जब्त किए हैं. इसके अलावा लीक पेपर पढ़ाने के बदले मिले 8.12 लाख रुपए रवि कुमार मीणा से जब्त किए गए हैं. जबकि पृथ्वीराज से 4.10 लाख और रामकृपाल मीणा से 1.80 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. यह राशि भी ईडी ने कुर्क कर ली है. रामकृपाल मीणा के नाम से जमीन भी ईडी ने जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 1.68 लाख रुपए है. ईडी ने कुर्की की यह कार्रवाई 28 अगस्त 2024 को की है.

इसे भी पढ़ें -REET पेपर लीक: नकल माफिया तक पेपर पहुंचाने वाले पाराशर पर ईडी का शिकंजा - REET Paper leak Case

मुख्य आरोपी सहित 131 आरोपी गिरफ्तार :एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि REET पेपर लीक मामले में गंगापुर सिटी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसकी जांच एसओजी कर रही है. अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर सहित 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले संगठित गिरोह से जुड़े लोगों पर एसओजी का एक्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details