उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में LPG सिलेंडरों में कम हो रही गैस की सप्लाई, उपभोक्ताओं ने खोला मोर्चा - gas cylinder scam - GAS CYLINDER SCAM

मसूरी में इंडेन गैस एजेंसी के सिलेंडरों में घटतौली का खेल खेला जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में संंबधित एजेंसी के खिलाफ भारी रोष है. बता दें कि आज सिलेंडरों की तौल करने पर सभी सिलेंडरों में 2 से 3 किलो कम गैस होने का मामला सामने आया है.

Etv Bharat
मसूरी में LPG सिलेंडरों में कम हो रही गैस की सप्लाई,

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 6:31 PM IST

मसूरी:घरों में सप्लाई किए जाने वाले गैस सिलेंडरों में कम गैस निकलने का मामला सामने आया है. दरअसल क्षेत्र में इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले गैस सिलेंडरों में 2 से 3 किलो कम गैस दी जा रही है, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. इसी क्रम में आज लंढौर गुरूद्वारा में डिलीवरी मैन ने तीन सिलेंडर दिए, तभी उपभोक्ताओं ने सिलेंडर को तोलने की डिमांड रखी. जिसके बाद कंप्यूटर कांटे पर गैस सिलेंडर को तोला गया तो, सिलेंडर से करीब 2 से 3 किलो कम गैस निकली. साथ ही वितरित किए जा रहे सभी गैस सिलेंडरों में कम गैस निकली.

मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि इंडेन गैस एजेंसी और ठेकेदार की मिलीभगत से गैस सिलेंडर की घटतौली का बडा खेल चल रहा है. अधिकांश गैस सिलेंडर लेने वाले गैस को तौलते नहीं है, लेकिन जब कई लोगों द्वारा गैस सिलेंडर में कम गैस होने की शिकायत की गई, तो आज गैस सिलेंडरों को तोला गया. जिससे सभी गैंस सिलेंडरों में गैस कम निकली. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस घोटाले में शामिल अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

स्थानीय निवासी हेमंत ने बताया कि महंगाई के चलते सिलेंडर के दाम भी डबल हो चुके हैं. ऐसे में गैस एजेंसी संचालक लोगों को कम वजन का सिलेंडर देकर ठग रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये घोटाला एजेंसी संचालकों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है.

मसूरी इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक संजय रावत ने कहा कि मसूरी में सिलेंडरों की घट तोली का मामला उनके संज्ञान में आया है. ऐसे में वह पूरे मामले की जांच कर लंढौर महाप्रबंधक विपणन व प्रशासन को पत्र लिखकर ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गैस एजेंसी की कोई मिलीभगत नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 18, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details