दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

385 साल का इतिहास समेटे हुए हैं दिल्ली का लाल किला, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

-लाल किले का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने किया था -लाल किले में मोती मस्जिद, दीवाने आम और दीवाने खास आज भी मोजूद हैं

दिल्ली के लाल किले का इतिहास
दिल्ली के लाल किले का इतिहास (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला न केवल भारतीय इतिहास का एक अहम हिस्सा है, बल्कि यह देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है. सन 1648 में मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा निर्मित कराया गया यह किला वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है. वर्ष 2007 में इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई थी. आज यह किला न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का प्रतीक बन चुका है. लाल किले के 385 साल के इतिहास को अत्याधुनिक तरीके से यहां पर दिखाया जाता है. हर साल यहां लाखों पर्यटक आते हैं.

लाल किले के निर्माण को लगे थे दस साल:लाल किले का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने 1638 में शुरू करवाया और यह निर्माण 1648 में पूरा हुआ. इस किले का उद्देश्य दिल्ली को मुगल साम्राज्य की राजधानी बनाना था. इसका असली नाम किला-ए-मुबारक था, लेकिन लाल बलुआ पत्थर से निर्मित इसकी दीवारों के कारण इसे लाल किला के नाम से जाना जाता है. 250 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस किले का निर्माण कार्य लगभग 10 साल तक चला. लाल किले की दीवारें 1.5 मील (2.5 किमी) लंबी हैं. पहले लाल किला यमुना नदी के किनारे था, लेकिन अतिक्रमण और निर्माण के कारण यमुना नदी का किनारा लाल किलेसे दूर हो गया. वास्तुकला के अद्भुत उदाहरण लाल किले में कई महल, मस्जिदें, बाग और दरबार हैं. किले में वर्तमान में तीन प्रमुख दरवाजे हैं, जिनके नाम दिल्ली दरवाजा, लाहौर दरवाजा, खेजरी दरवाजा है. लाल किले में मोती मस्जिद, दीवाने आम और दीवाने खास जैसे भवन आज भी अपनी भव्यता और सुंदरता से पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं.

दिल्ली के लाल किले का इतिहास (Etv bharat)

85 प्रतिशत इमारतों को अंग्रेजों ने तोड़ दिया:लाल किला केवल एक भव्य संरचना नहीं है बल्कि यह भारतीय इतिहास का भी गवाह है. मुगल काल में यह किला राजनीति और शाही संस्कृति का केंद्र था. यहां सम्राटों का दरबार लगता था और कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक निर्णय लिए जाते थे. इसके बाद ब्रिटिश शासन के दौरान लाल किले को ब्रिटिश सेना के मुख्यालय के रूप में उपयोग किया गया. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद यह किला अंग्रेजों के कब्जे में चला गया और यहीं पर आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर पर मुकदमा भी चला था. अंग्रेजों ने लाल किले की 80 से 85 प्रतिशत इमारतों को तोड़ दिया. अंग्रेजों ने इमारतों की जगह बैरक बना दी जेल भी बनाई.

स्वतंत्रता संग्राम और आजादी का प्रतीक है लाल किला:लाल किला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का गवाह रहा है. 15 अगस्त 1947 को जब भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की तो यहां पर 16 अगस्त 1947 को भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने तिरंगा झंडा फहराया और देश को स्वतंत्रता का संदेश दिया था. इसके बाद से हर साल 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर आकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं.

दिल्ली के लाल किले का इतिहास (Etv bharat)

विश्व धरोहर में शामिल लाल किला, आते हैं लाखों पर्यटक:लाल किला भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वर्ष 2007 में लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई, जो इसे वैश्विक पहचान प्रदान करता है. लाल किला आज दिल्ली का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. हर साल लाखों पर्यटक दुनिया भर से लाल किले को देखने के लिए आते हैं. लाल किले में एक संग्रहालय है, जिसमें भारतीय इतिहास, संस्कृति और किले से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज व कलाकृतियां प्रदर्शित की जाती हैं.

डिजिटल म्यूज़ियम की जरिए बताया जा रहा इतिहास:लाल किले को सभ्यता फाउंडेशन ने अडॉप्ट किया है. सभ्यता फाउंडेशन की तरफ से लाल किले में डिजिटल म्यूजियम बनाया गया, जिसके जरिए यहां आने वाले पर्यटकों को लाल किले के 385 साल के इतिहास को बेहतर तरीके से समझाया जाता है. रोजाना यहां पर हजारों लोग लाल किले को देखने और उसका इतिहास जानने के लिए आते हैं. इसके साथ ही लाल किले में आजादी के दीवाने व अन्य दो म्यूजियम बनाए गए हैं जो लोगों को इतिहास से रूबरू कराते हैं.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 24, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details