उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती शुरू, 21 पद पर आए 1 हजार आवेदन - LUCKNOW GOV HOSPITALS

सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रकिया शुरु हो गई है. 21 पद पर लगभग 1 हजार आवेदन आये है.

Etv Bharat
लखनऊ स्वास्थ्य भवन (pic credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 7:11 PM IST

लखनऊ: सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती होनी है. लखनऊ में आयुष डॉक्टरों के 21 पद का विज्ञापन निकला था, जिसके सापेक्ष अब तक एक हजार आवेदन आ चुके हैं. एनएचएम की ओर से संविदा पर तैनात होने वाले इन आयुष डॉक्टरों का साक्षात्कार के जरिए चयन होना है. लखनऊ में आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी तय की गई है, जबकि सीतापुर व रायबरेली समेत आसपास जिलों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें -नई सेवा नियमावली का खामियाजा भुगत रहा स्वास्थ्य विभाग, नहीं मिल रहे डॉक्टर - HEALTH NEWS

सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी होती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने आयुष डॉक्टरों के वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए 7 जनवरी तक आवेदन करने वाले डॉक्टरों को एक फार्म भरकर सीएमओ कार्यालय में जमा करना होगा. फार्म के साथ सभी दस्तावेज भी लगाने होंगे. सभी दस्तावेज दुरूस्त मिलने पर उन्हें साक्षात्कार के लिए दी जाने वाली तारीख को बुलाया जाएगा. अब तक सीएमओ कार्यालय में लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में भरे जाने वाले 21 पदों पर 1000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग अभी साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर सका है. साथ ही इतने अधिक आवेदन आ जाने से अब विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. अभी करीब एक सप्ताह आवेदन करने के लिए और बाकी है. लखनऊ में साक्षात्कार की तारीख तक तय नहीं है, जबकि सीतापुर समेत दूसरे जिलों में जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ही पूरी कर ली गई थी. कई जगह डॉक्टरों को तैनात भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें -मरीजों के लिए खुशखबरी; KGMU में रेनबो क्लीनिक की शुरुआत, HIV, हेपेटाइटिस और त्वचा के मरीज को मिलेगा इलाज - RAINBOW CLINIC STARTED IN KGMU

ABOUT THE AUTHOR

...view details